(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठता था लाखों रुपये, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
सेना में भर्ती करने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा: सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले का है. यहां जिले के बादलपुर थाने की पुलिस ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में एक सेना का सेवानिवृत्त जवान भी शामिल है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया, ‘‘थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सेना में भर्ती कराने के नाम पर बेरोजगार नवयुवकों से लाखों की ठगी कर रहे हैं.’’ उन्होंने बताया, ‘‘सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच की और आज मुखबिर की सूचना पर आदेश कुमार, लव कुमार और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया.’’
मेरठ: उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
वैभव कृष्ण ने बताया, ‘‘पुलिस ने उनके पास से करीब 55 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है.’’ एसएसपी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आदेश कुमार सेना का सेवानिवृत्त जवान है और लव कुमार और प्रमोद कुमार के साथ मिलकर बेरोजगार युवकों को सेना में भर्ती कराने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करता है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने दर्जनों युवकों से ठगी की बात स्वीकार की.’’
यह भी पढ़ें-
एनसीपी विधायकों की इच्छा- अजीत पवार बनें उप-मुख्यमंत्री!
केदरानाथ में दो दिन से लगातार बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य पड़ा ठप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI