Jammu-Kashmir Tourism: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पर्यटन को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. सीमावर्ती इलाकों को भी पर्यटकों के लिए खोलने की पहल की गई है. इसी कड़ी में अब भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में LoC के नजदीक स्थित कमान पोस्ट को पर्यटकों के लिए खोल दिया है.
इस पोस्ट को पर्यटन स्थल बनाने और पर्यटकों के लिए एलओसी पर होने के उत्कृष्ट अनुभव को सुविधाजनक बनाने पर विचार किया. एलओसी पर कमान पोस्ट पर पर्यटकों को जाने की मंजूरी देने का फैसला सेना पहले ही ले चुकी है. इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए खोलने का अंतिम आदेश सोमवार (27 मार्च) को जारी किया गया.
अमन सेतु पुल तक जा सकते हैं टूरिस्ट
सेना कमान पोस्ट को एक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा दे रही है क्योंकि यह टूरिस्ट के लिए प्रमुख आकर्षणों में से एक है. खास तौर इस पोस्ट से पाकिस्तान के हिस्से वाला कश्मीर दिखाई देता है. कमान पोस्ट नियंत्रण रेखा पर फैले 'अमन सेतु पुल' को देखती है. यहां आधा पुल भारतीय नियंत्रण में है जबकि दूसरे आथे हिस्से को पाकिस्तान नियंत्रित करता है
वीर पथ का भी निर्माण कराया गया
भारतीय सेना ने अपनी तरफ की पोस्ट को काफी विकसित किया है. अब यहां एक कैफेटेरिया है. यहां 60 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज भी लगा है. इसके अलावा एक वीर पथ का भी निर्माण कराया गया है, जिसमें शहीद जवानों के बारे में बताया गया है. यह पोस्ट छात्र-छात्राओं को काफी प्रेरित कर रही है. यहां आए लोगों ने काफी खुशी जाहिर की और इसे एक अच्छा कदम बताया है.
'स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा'
इलाके के सरपंच फैसल इकबाल खान ने कहा कि कमान पोस्ट का उन्नत संस्करण टूरिस्ट को युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के इतिहास के बारे में जानकारी देगा. अकरम खान ने कहा, "सेना ने इस क्षेत्र का जीर्णोद्धार किया है और जम्मू कश्मीर के शासकों और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों के इतिहास के बारे में जानकारी दी है. इस स्थान पर आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग इसके इतिहास और अन्य चीजों के बारे में जानेंगे, जबकि पर्यटन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा."
'ईको-टूरिज्म में बेहतर काम हुआ'
स्थानीय निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि ईको-टूरिज्म प्रोजेक्ट के तहत कमान पोस्ट के क्षेत्र को पर्यटन के लिए खोल दिया गया है. यह एक अच्छा निर्णय है, लेकिन हम चाहते हैं कि प्रशासन उरी के पूरे एलओसी क्षेत्रों को जल्द ही पर्यटन स्थल के रूप में खोल दे."
ये भी पढ़ें-Andhra Pradesh Temple Fire: वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में रामनवमी पर लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा