भारतीय सेना में 39 महिला अफसरों को मिला स्थायी कमीशन
Women Officers Got Permanent Commission: भारतीय सेना (Indian Army) ने शुक्रवार को 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन प्रदान किया है. इसकी जानकारी भारतीय सेना के अधिकारी ने दी.
Women Officers Got Permanent Commission: भारतीय सेना (Indian Army) ने शुक्रवार को 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन प्रदान किया है. इसकी जानकारी भारतीय सेना के अधिकारी ने दी. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सेना से इन महिला अफसरों को 01 नवंबर तक स्थायी कमीशन देने का निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जल्द जारी करने को कहा था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 25 अन्य महिला अफसरों को स्थायी कमीशन ना देने की वजह के बारे में डिटेल जानकारी देने का निर्देश दिया था.
Indian Army today granted permanent commission to 39 women officers. The Supreme Court had asked the Army to grant them permanent commission by November 1: Indian Army officials pic.twitter.com/ekWbkZ64hX
— ANI (@ANI) October 29, 2021
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला देते हुए केंद्र सरकार से यह भी कहा था कि आपने जिन महिला अफसरों को स्थाई कमीशन नहीं देने का निर्णय किया है उन पर लिखित में एफिडेफिट दें. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि 72 महिला एसएससी अफसरों के हर मामले की फिर से पड़ताल की गई. इनमें से एक अफसर ने सेना छोड़ने का फैसला किया है.
केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया था कि 39 अफसरों के नाम पर स्थायी कमीशन के लिए विचार किया जा सकता है. सात को चिकित्सकीय आधार पर अयोग्य पाया गया है. 25 अधिकारियों को स्थायी कमीशन नहीं दिया जा सकता, क्योंकि उनके खिलाफ अनुशासनहीनता और आदेशों की अवहेलना की प्रतिकूल सालाना गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) है और उनकी ऑपरेशनल रिपोर्ट भी खराब है.
Elections 2022: टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस TMC में शामिल हुए, ममता बनर्जी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता