नई दिल्ली: सिंधु नदी पाकिस्तान में बहती है फिर भारतीय सेना की सुदर्शन स्ट्राइक कोर पाकिस्तानी सीमा से सटे पोखरण रेंज में क्यों कर रही है बड़ा युद्धभ्यास, 'सिंधु-सुदर्शन'. इस सवाल के जवाब से पाकिस्तान सहित दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. भारतीय‌ सेना की स्ट्राइक कोर, 'सुदर्शन' इनदिनों (13-18 नबम्बर) राजस्थान के बाडमेर में एक बड़ा युद्धाभ्यास, 'सिंधु सुदर्शन' कर रही है. करीब 40 हजार सैनिक, टैंक, तोप (स्वदेशी तोप धनुष सहित) और अटैक हेलीकॉप्टर इस युद्धभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. भोपाल स्थित इस स्ट्राइक कोर की जिम्मेदारी युद्ध की परिस्थिति में राजस्थान से सटी दुश्मन की सीमा में घुसकर हमला करने और दुश्मन के क्षेत्र पर अपना अधिकार जमाना है. ऐसे में इस युद्धभ्यास को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.


अंतर्राष्ट्रीय मैग्जीन, डिप्लोमेट में भारतीय सेना के इस युद्धभ्यास को लेकर लेख छपा है. वहीं अपुष्ट खबरें आई हैं कि पाकिस्तानी सेना ने अपने टैंक और मैकेनाइज्ड यूनिट्स को सीमा के करीब तैनात कर दिया है. युद्धभ्यास के नाम से भी सभी के कान खड़े हो गए हैं क्योंकि सिंधु नदी पूरे पाकिस्तान में बहती है और सिंधु-सुदर्शन एक्सरसाइज पाकिस्तान से महज 40-50 किलोमीटर की दूरी पर हो रही है.


भारतीय सेना के उच्चपदस्थ सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि सिंधु-सुदर्शन सालाना होने वाले युद्धभ्यास है जो राजस्थान के रेगिस्तान में होता है. दरअसल, पिछले कुछ सालों से भारतीय सेना 'कोल्ड-स्टार्ट' रणनीति अपना रही है. इस कोल्ड स्टार्ट 'डॉक्ट्रिन' के तहत भारतीय सेना की स्ट्राइक कोर हमेशा अपने को ऑपरेशेनली तैयार रहती है. इसके मद्देनजर महज 24-48 घंटे में स्ट्राइक कोर दुश्मन की सीमा में घुसकर हमला करने के लिए तैयार हो सकती है. क्योंकि पहले‌ युद्ध के लिए तैयार होने में भारतीय सेना को कई हफ्तों से लेकर छह छह महीने लग जाते थे. इसीलिए भारतीय सेना की कोई ना कोई स्ट्राइक कोर सालभर वॉर-गेम्स में जुटी रहती है.


सिंधु-सुदर्शन वॉर गेम्स की कवरेज के लिए शुक्रवार ( 15 नबम्बर) को एबीपी न्यूज की टीम खासतौर से थार रेगिस्तान में मौजूद रहेगी. आपको बता दें कि जहां स्ट्राइक कोर की जिम्मेदारी दुश्मन की सीमा में घुसकर हमला करना होता है, तो बाकी कोर (जैसे लेह स्थित 14वीं और श्रीनगर स्थित 15वीं कोर) की जिम्मेदारी अपनी सीमाओं की महज रखवाली करना होता है. भारत के पास फिलहाल चार स्ट्राइक कोर हैं. इनमें से तीन स्ट्राइक कोर (मथुरा स्थित स्ट्राइक कोर-वन, अंबाला स्थित 'खड़गा' और भोपाल स्थित 'सुदर्शन') का उद्देश्य पाकिस्तान से होने वाले युद्ध के दौरान दुश्मन पर हमला करना है. जबकि पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) स्थित 17वीं माउंटेन स्ट्राइक कोर चीन से उठने वाले खतरे के लिए हाल ही खड़ी की गई है. इस माउंटेन स्ट्राइक कोर ने हाल ही में अरूणाचल प्रदेश में अपना पहला युद्धभ्यास संपन्न किया है.


भोपाल स्थित 21वीं स्ट्राइक कोर को श्रीकृष्ण और विष्णु जी के सबसे अचूक हथियार, सुदर्शन के नाम से जाना जाता है. ये युद्धभ्यास इस मायने में भी अहम है क्योंकि राजस्थान से सटी पाकिस्तानी सीमा पर भी भारतीय सेना इंटीग्रेटेड बैटेल ग्रुप (आईबीजी) बनाने जा रही है. हाल ही में भारतीय सेना ने इस‌ तरह की एक नई यूनिट खड़ी की है जिसे ट्रायल के तौर पर अजमाया जायेगा. ये आईबीजी सेना की मौजूदा ब्रिगेड से बड़ी यूनिट है लेकिन डिवीजन से थोड़ी छोटी है. इस आईबीजी में इंफेट्री यानि पैदल सैनिकों के साथ इंफेट्री कॉम्बेट व्हीकल (आईसीवी), टैंक, तोप, अटैक हेलीकॉप्टर्स सब एक साथ रहते हैं. ऐसें में युद्ध में हिस्सा लेने वाले एसैट्स यानि सैन्य मशीनरी संभालने वाली यूनिट्स (मैकेनाइज्ड इंफेंट्री, आर्मर्ड, आर्टिलरी, एवियशन इत्यादि) को बेहतर समन्वय से तेजी से मोबिलाइज किया जा सकता है.


जानकारों को मानना है कि भविष्य में होने वाले युद्ध 'शॉर्ट‌ एंड स्विफ्टि' होंगे यानि छोटे और बहुत तेज बदलती परिस्थितियों में होंगे. ऐसे में इन छोटे युद्धों को ध्यान में रखकर ही इन आईबीजी का गठन किया गया है. हाल ही में जब अरूणाचल प्रदेश में माउंटेन स्ट्राइक कोर ने अपना युद्धभ्यास किया था तो उसमें भी आईबीजी की तर्ज पर ही वॉर-गेम्स किए थे.‌ एक स्ट्राइक कोर में इस तरह की दो से तीन आईबीजी होंगी.