Irfan Ka Cartoon: देश में अब 'भारतीय बुलडोजर पुलिस' की जरूरत! देखिए इरफान का कार्टून
Cartoonist Irfan: दिल्ली के मंगोलपुरी में शुक्रवार को अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जाना था, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल की अनुपलब्धता के कारण इसे रद्द कर दिया गया.
![Irfan Ka Cartoon: देश में अब 'भारतीय बुलडोजर पुलिस' की जरूरत! देखिए इरफान का कार्टून 'Indian Bulldozer Police' is now needed in India. watch Irfan Ka Cartoon Irfan Ka Cartoon: देश में अब 'भारतीय बुलडोजर पुलिस' की जरूरत! देखिए इरफान का कार्टून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/f45a42cce517bab28b339c4a0eadb9db_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Ka Cartoon on Mangolpuri Bulldozer: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में चलाया जाने वाला अतिक्रमण रोधी अभियान शुक्रवार को पर्याप्त पुलिस बल की अनुपलब्धता के कारण रद्द कर दिया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के एक अधिकारी के मुताबिक मंगोलपुरी के कटरान बाजार इलाके में सड़कों और सरकारी ज़मीन से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाना था. कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर तंज कसते हुए आज का कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान ने कहा, "चुनाव से पहले एमसीडी के पास बुलडोजर चलाने के लिए एक लंबी लिस्ट है. लेकिन पूरी तरह से दिल्ली पुलिस का साथ नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि बुलडोजर चलाकर घर तोड़ना एक राष्ट्रीय कार्यक्रम बन चुका है. तो क्या सरकार ऐसा नहीं करना चाहिए कि जैसे प्राकृतिक आपदा के लिए आर्मी होती है, बाढ़ के लिए एनडीआरएफ होती है, ऐसे ही घर तोड़ने के लिए भारतीय बुलडोजर पुलिस का गठन कर देना चाहिए."
दिल्ली में जारी है अतिक्रमण रोधी अभियान
पिछले महीने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) को इसी कारण से जसोला-सरिता विहार में अभियान रद्द करना पड़ा था. शाहीन बाग, जहांगीरपुरी, मदनपुर खादर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी, रोहिणी, गोकुलपुरी, लोधी कॉलोनी, जनकपुरी सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक महीने में तीनों नगर निगमों द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाए गए हैं.
हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान ढांचों को बुलडोजर से गिराए जाने के बाद एनडीएमसी पिछले महीने नागरिक अधिकार समूहों और विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई थी. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस अभियान को रोक दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
क्या 'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना' के तहत मिल रही है दो लाख रुपए की मदद? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)