Boycott Maldives Tourism: अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार समेत कई भारतीय हस्तियों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने मालदीव का बायकॉट करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही ये सेलेब्रिटीज मालदीव और उसके पर्यटन स्थलों के खिलाफ हो रहे ऑनलाइन अभियान में शामिल हो गए हैं. मालदीव के मंत्री की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत विरोधी टिप्पणियां पोस्ट करने के बाद इस अभियान को आह्वान किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में लक्षद्वीप की यात्रा की थी. इस यात्रा ने ट्रैवलर्स के बीच भारतीय द्वीप में रुचि जगाई. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी के लक्षद्वीप के खूबसूरत समुद्र तटों का दौरा किया. इतना ही नहीं उन्होंने समुद्र में स्नॉर्कलिंग करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जो वायरल हो गईं और एक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में रहीं. इस विवाद की शुरुआत इसी दौरे से हुई.
पीएम मोदी के प्रयास से नाराज हुई मालदीव की नेता
दरअसल, लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के पीएम मोदी के प्रयास से मालदीव के कुछ सरकारी अधिकारी और वहां के लोग नाराज हो गए. इस संबंध में मालदीव की मंत्री मरियम शिउना ने एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाया और VisitMaldives ट्रेंड के माध्यम से पर्यटकों को अपने देश की यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया था. हालांकि, अब यह पोस्ट डिलीट कर दी गई है.
मालदीव के खिलाफ बायकॉट अभियान का आह्वान
उनकी पोस्ट पर मालदीव के कुछ अन्य नेटिजन्स ने भी भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी और अपमानजनक किए. इसके बाद मालदीव के खिलाफ बायकॉट अभियान का ऑनलाइन आह्वान किया गया और इसमें कुछ भारतीय हस्तियां और ऑनलाइन इंफ्लुएसर्स शामिल हो गए.
बायकॉट अभियान को मिला सलमान खान का साथ
इसके बाद इस अभियान में अभिनेता सलमान खान भी शामिल हो गए. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और हैरान करने वाले समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना बहुत अच्छा है और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं.
बायकॉट अभियान में शामिल हुए अक्षय कुमार
वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मालदीव के प्रमुख नेताओं ने भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां कीं. यह हैरान करने वाला है. मालदीव एक ऐसा जहां सबसे भारतीय लोग जाते हैं. हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं, लेकिन हमें ऐसी बेवजह नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी प्रशंसा की है, लेकिन मेरे लिए अपनी गरिमा पहले है. आइए हम भारतीय द्वीपों का एक्स्प्लोर करें और अपने खुद टूरिज्म को सपोर्ट करें.
आकाश चोपड़ा भी अभियान में शामिल
इस अभियान में शामिल होने वाले भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शनिवार (6 जनवरी) को एक्स पर पोस्ट किया: 'इंडिया आउट' चुनावी घोषणापत्र का एक हिस्सा था. मालदीव ने इसके लिए मतदान किया. अब यह हम भारतीयों पर निर्भर है कि हम बुद्धिमानी से चयन करें. जय हिंद !
इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनम महाजन ने भी मालदीव के एक मंत्री की हालिया टिप्पणियों के मद्देनजर भारतीयों से मालदीव की यात्राएं रद्द करने की अपील की. महाजन ने लिखा कि कृपया मालदीव के मंत्रियों की बात सुनें जो भारतीयों को बाहर निकालना चाहते हैं, जितनी जल्दी हो सके मालदीव के लिए अपनी यात्रा योजना (यदि कोई हो) रद्द करें. आप ऐसे देश में क्यों जाना चाहते हैं जिसके लोग आपसे नफरत करते हैं? लक्षद्वीप आपका इंतजार कर रहा है.
यह भी पढ़ें- मुकाम पर पहुंचा भारत का पहला सूर्य यान, समझिए क्यों शुरू हुआ था ये मिशन और अब आगे क्या करेगा 'आदित्य एल-1'