Australia: सिडनी में पुलिस ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, 32 साल के अहमद की हुई मौत
Indian Citizen Shot Dead In Australia: तमिलनाडु के रहने वाले एक शख्स की सिडनी में हुई मौत को लेकर भारत ने रिपोर्ट मांगी है. उसपर आरोप था कि उसने सिडनी के ऑबर्न स्टेशन पर एक क्लीनर पर हमला कर दिया था.
Indian Citizen Shot Dead By Sydney Police: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पुलिस ने गोली मारकर एक भारतीय नागरिक की हत्या कर दी. भारत ने मारे गए व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु निवासी मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद के रूप में की है. 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक पर एक रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मी को कथित तौर पर चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमले की कोशिश का आरोप लगा था.
मारा गया भारतीय नागरिक ब्रिजिंग वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था. भारत ने इस घटना को परेशान करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. भारत का कहना है कि औपचारिक रूप से विदेश मामलों और व्यापार विभाग, न्यू साउथ वेल्स कार्यालय के साथ-साथ राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है. इस मामले पर रिपोर्ट भी मांगी गई है.
पुलिस अधिकारियों पर भी हमले की कोशिश
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद ने ऑबर्न पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले सिडनी के ऑबर्न स्टेशन पर एक 28 साल के क्लीनर पर कथित तौर पर हमला किया. इसके बाद उसका सामना दो पुलिस अधिकारियों से हुआ. इन दोनों पर भी उसने हमला करने की कोशिश की.
पुलिस ने सीने पर मारी गोलियां
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने सैयद अहमद पर तीन गोली चलाई. इनमें से दो गोली अहमद के सीने में लगीं. इसके बाद पैरामेडिक्स ने अहमद का मौके पर इलाज किया और उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अहमद की पुलिस के साथ पिछली पांच बार बातचीत हुई थी जिनमें से सभी गैर-आपराधिक और कोविड-19 से जुड़ी थीं.
'गोली मारने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था'
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के सहायक आयुक्त स्टुअर्ट स्मिथ ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि अधिकारियों के पास बस कुछ सेकंड थे और अहमद को गोली मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. उन्होंने कहा कि वह इन अधिकारियों का पूरा समर्थन करते हैं. पुलिस अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या अहमद को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी थी.
ये भी पढ़ें: