Indian Coast Guard: भारतीय कोस्ट गार्ड की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी नाव के साथ 7 लोग पकड़े गए
7 Pakistani Arrested In Gujarat: गुजरात में भारतीय कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है जिसमें 7 क्रू मेम्बर्स सवार थे. फिलहाल इन लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है.
Pakistani Boat In India: भारतीय कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव (Pakistani Boat) को पकड़ा है. भारतीय जल सीमा (Indian Border) से पाकिस्तानी नाव के साथ 7 क्रू मेम्बर्स (7 crue Members) को भी पकड़ा है. मामला गुजरात (Gujarat) के द्वारका है जहां गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की इंटेलिजेंस के इनपुट आधार पर भारतीय कोस्ट गार्ड ने ये कार्रवाई की है. नाव को पकड़ने के बाद कल रात को ओखा (Okha) लाया गया है. आज विभिन्न एजेंसियां बोट का निरीक्षण करेंगी और क्रू मेम्बर्स के साथ पूछताछ (Investigation) की जाएगी.
इससे पहले भी गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड ने कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था जिसमें 280 करोड़ रुपये की हेरोइन को जब्त किया गया था. ये लोग मछुआरों की बोट की आड़ में ड्रग्स की स्मगलिंग का काम कर रहे थे. यह पहली बार नहीं है जब गुजरात से ऐसा कोई मामला सामने आया हो. इससे पहले दिसंबर 2021 में भी गुजरात से सटे समंदर में पाकिस्तानी बोट से 400 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई थी.
मछुआरों की बोट में ड्रग्स स्मग्लिंग
मछुआरों की बोट की आड़ में ड्रग्स की स्मगलिंग की जा रही थी. ड्रग्स की इस खेप के साथ तटरक्षक बल ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर 6 स्मगलर्स को भी गिरफ्तार किया था. पता चला कि पकड़ी गई नाव पाकिस्तान के कराची में रजिस्ट्रर्ड है और जिस वक्त इंडियन कोस्टगार्ड ने एटीएस गुजरात के साथा साझा ऑपरेशन में इस धर-दबोचा उस वक्त ये बोट भारत की समुद्री सीमा में छह नॉटिकल मील अंदर थी. जिस वक्त ये ऑपरेशन किया गया उस वक्त मौसम बेहद खराब था और बेहद सर्द हवाएं चल रही थीं.
करीब 77 किलो हेरोइन बरामद की गई थी
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी नाव ने भागने की कोशिश भी की थी लेकिन तटरक्षक बल ने त्वरित कारवाई करते हुए इसे पकड़ लिया और दो जहाज की मदद से गुजरात के जखाऊ पोर्ट लाया गया. नाव में पांच बैग बरामद किए गए जिनमें करीब 77 किलो हेरोइन थी. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पकड़ी ड्रग्स की कीमत करीब 400 करोड़ है. कोस्टगार्ड और एटीएस गुजरात पकड़े गए स्मगलर्स से कड़ी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Gujarat News: ATS ने नौ लोगो के साथ सवार पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, 280 करोड़ रू की हेरोइन जब्त
ये भी पढ़ें: Coast Guard ATS ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, 280 करोड़ रु की हेरोइन जब्त