भारतीय तटरक्षक बल का एक और कारनामा, मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में जहाज के कैप्टन को किया एयरलिफ्ट, पहुंचाया अस्पताल
भारतीय तटरक्षक बल के इस काम का अब वीडियो भी सामने आया है. भारतीय तटरक्षक बल की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैप्टन को हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया गया.
नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल ने आज फिर एक बेहतरीन काम से अपनी हिम्मत दिखाई है. कोस्ट गार्ड ने गंभीर मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति का सामना कर रहे मर्चेंट शिप एमटी ईएलआईएम के कैप्टन को तेज हवाओं के बीच गोवा तट से एयरलिफ्ट किया. वहीं मरीज को गोवा के एसएमआरसी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
भारतीय तटरक्षक बल के इस काम का अब वीडियो भी सामने आया है. भारतीय तटरक्षक बल की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैप्टन को समुद्र के बीचों बीच से हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया गया. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
View this post on Instagram
बता दें कि तटरक्षक बल समय-समय पर मुश्किल वक्त में लोगों के काम आती रही है. हाल ही में चक्रवात ताउते के कारण समुद्र में कुछ कर्मचारी फंस गए थे. जिनके कर्मचारियों को नौसेना के साथ मिलकर तटरक्षक बल के जवानों ने बचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
चक्रवाती तूफान ताउते की चपेट में आए पांच जहाज में फंसे कर्मचारियों को बचाने के लिए नौसेना, कोस्ट गार्ड और ओएनजीसी दिन-रात जुटे रहे. इस मिशन में कई लोगों की जान बचा ली गई थी.
यह भी पढ़ें: UP: सेना के जवान का शव निजी एंबुलेंस में देखकर भड़के गांववाले, नेशनल हाई-वे जाम कर की तोड़फोड़