Indian Coast Guard: इंडियन कोस्टगार्ड यानि भारतीय तटरक्षक बल ने अब एक नई 'कॉम्बेट' यूनिफॉर्म तैयार की है. ये एक 'डिजिटल यूनिफार्म' है और करीब 40 साल बाद देश की तटीय सीमाओं की सुरक्षा करने वाली फोर्स ने एक नई वर्दी तैयार की है. हालांकि, अभी भी सफेद यूनिफॉर्म कोस्टगार्ड के अधिकारी और नौसैनिक पहनते रहेंगे. पोरबंदर में एबीपी न्यूज की टीम ने कोस्टगार्ड की इस नई यूनिफॉर्म को देखा. एबीपी न्यूज की टीम इन दिनों गुजरात के पोरबंदर सहित अन्य कोस्टगार्ड के महत्वपूर्ण ठिकानों और कार्यों की खास कवरेज कर रही है.
कोस्टगार्ड के एक अधिकारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि कुछ महीने पहले नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म को शामिल किया गया था, जिसे 'कैमोफ्लाज' के नाम से भी जाना जाता है. ये कैमोफ्लाज लगभग वैसा ही है जैसा भारतीय नौसेना की कॉम्बेट यूनिफार्म है. अभी इस कॉम्बेट यूनिफॉर्म की शुरूआत है और जल्द ही यह कोस्टगार्ड में चलन में आ जाएगी. डिजिटल यूनिफॉर्म के पैटर्न को कम्पयूटर की मदद से तैयार किया जाता है और कई पैटर्न को एक के ऊपर एक तैयार किया जाता है.
आपको बता दें कि देश की 7500 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी तटीय सीमाओं और समुद्री सीमाओं की रखवाली करने वाले इंडियन कोस्टगार्ड की स्थापना वर्ष 1977 में हुई थी. शुरूआत के कुछ सालों तक कोस्टगार्ड की वर्दी खाकी थी. लेकिन जल्द ही नौसेना की तरह इसकी भी वर्दी सफेद रंग की कर दी गई. कोस्टगार्ड की 'वर्किंग यूनिफॉर्म' ब्लू कलर की थी. लेकिन अब इस ब्लू की जगह ही ये खास कैमोफ्लाज वर्दी आई है.
ब्लू वर्दी को अब तटरक्षक बल से जल्द रिटायर कर दिया जाएगा. कोस्टगार्ड के वरिष्ट अधिकारी अब नई डिजिटल कैमोफ्लाज पहनने लगे हैं, जबकि नौसैनिक फिलहाल ब्लू वर्दी ही पहन रहे हैं. लेकिन आने वाले समय में नौसैनिक भी डिजिटल यूनिफॉर्म पहनना शुरू कर देंगे. कुछ साल पहले नौसेना ने अपनी नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म पहननी शुरू कर दी थी, और अब कोस्टगार्ड ने भी नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म शुरू कर दी है. हालांकि, कोस्टगार्ड के कमांडोज़ ब्लैक यूनिफार्म भी पहनते हैं. ये कमांडोज़ होवरक्राफ्ट या फिर अटैक बोट्स में तैनात होते हैं.
गौरतलब है कि भारतीय सेना भी अब अपनी नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म लाने वाली है. अगले साल के शुरूआत में यानी 14 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर इस नई यूनिफॉर्म को पहली बार दिखाया जाएगा. ये भी एक डिजिटल यूनिफॉर्म है.भारतीय वायुसेना भी पिछले कुछ समय से कॉम्बेट यूनिफार्म पहन रही है. इस कामोफ्लाज वर्दी का पैटर्न कुछ कुछ थलसेना की कॉम्बेट यूनिफॉर्म जैसा ही है.
Xplained: आंदोलन के बाद पार्टी बना कर पंजाब चुनाव में उतरेंगे किसान नेता?