Indian Coast Guard: 46वें स्थापना दिवस के मौके पर ICG ने शेयर किया ये शानदार वीडियो, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी शुभकामनाएं
Indian Coast Guard Foundation Day: औपचारिक रूप से भारतीय तटरक्षक को 18 अगस्त 1978 को कोस्ट गार्ड एक्ट, 1978 द्वारा संसद के स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में स्थापित किया गया था.
पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय तटरक्षक परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमार देश में तटरक्षक बल पेशेवरों की एक उत्कृष्ट टीम है, जो हमारे तटों को दृढ़ता से सुरक्षित करते हैं और मानवीय प्रयासों में भी सबसे आगे हैं.
Best wishes to the Indian Coast Guard family on their Raising Day.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2022
An organisation of great strategic importance, our Coast Guard is an outstanding team of professionals, who steadfastly secure our coasts and also are at the forefront of humanitarian efforts. @IndiaCoastGuard pic.twitter.com/3OiyQ1ZJfo
ICG ने किया वीडियो जारी
औपचारिक रूप से भारतीय तटरक्षक को 18 अगस्त 1978 को कोस्ट गार्ड एक्ट, 1978 द्वारा संसद के स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में स्थापित किया गया था. इनका काम मुख्य रूप से समुद्री कानूनों को लागू करना और वैज्ञानिक आंकड़े इकट्ठा करना, द्वीपों एवं अपतटीय स्टेशनों की सुरक्षा, समुद्री पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण, तस्कर विरोधी संक्रियाओं में सीमा शुल्क विभाग एवं अन्य प्राधिकारियों की सहायता करना है.
#WATCH | Indian Coast Guard releases an official video on the occasion of 46th Raising Day. pic.twitter.com/Y7ToB3gPHv
— ANI (@ANI) February 1, 2022
वहीं आज के इस खास मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड डे ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में बताने की कोशिश की गई है कि आकिर कोस्ट गार्ड क्या हैं और क्यों देश के लिए बहुत जरूरी हैं.
जानें कोस्ट गार्ड का ध्येय वाक्य और दायित्व
भारतीय तटरक्षक ध्येय वाक्य ही इनके कार्य की पूरी जानकारी देता है. दरअसल इंडियन कोस्ट गार्ड का इसका ध्येय वाक्य ‘वयम् रक्षाम:’ जिसका मतलब है हम रक्षा करते हैं. इसके अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड भारत की सबसे छोटी सशस्त्र सेना है.
ये भी पढ़ें: