पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय तटरक्षक परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमार देश में तटरक्षक बल पेशेवरों की एक उत्कृष्ट टीम है, जो हमारे तटों को दृढ़ता से सुरक्षित करते हैं और मानवीय प्रयासों में भी सबसे आगे हैं.
ICG ने किया वीडियो जारी
औपचारिक रूप से भारतीय तटरक्षक को 18 अगस्त 1978 को कोस्ट गार्ड एक्ट, 1978 द्वारा संसद के स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में स्थापित किया गया था. इनका काम मुख्य रूप से समुद्री कानूनों को लागू करना और वैज्ञानिक आंकड़े इकट्ठा करना, द्वीपों एवं अपतटीय स्टेशनों की सुरक्षा, समुद्री पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण, तस्कर विरोधी संक्रियाओं में सीमा शुल्क विभाग एवं अन्य प्राधिकारियों की सहायता करना है.
वहीं आज के इस खास मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड डे ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में बताने की कोशिश की गई है कि आकिर कोस्ट गार्ड क्या हैं और क्यों देश के लिए बहुत जरूरी हैं.
जानें कोस्ट गार्ड का ध्येय वाक्य और दायित्व
भारतीय तटरक्षक ध्येय वाक्य ही इनके कार्य की पूरी जानकारी देता है. दरअसल इंडियन कोस्ट गार्ड का इसका ध्येय वाक्य ‘वयम् रक्षाम:’ जिसका मतलब है हम रक्षा करते हैं. इसके अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड भारत की सबसे छोटी सशस्त्र सेना है.
ये भी पढ़ें: