Indian Coast Guard ने गुजरात (Gujarat) से सटे समंदर में पाकिस्तानी (Pakistani) बोट से 400 करोड़ की हेरोइन (Heroin) बरामद की है. मछुआरों की बोट की आड़ में ड्रग्स (Drugs) की स्मगलिंग की जा रही थी. ड्रग्स की इस खेप के साथ तटरक्षक बल ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर छह स्मगलर्स को भी गिरफ्तार किया है. रक्षा मंत्रालय के अहमदाबाद स्थित प्रवक्ता, विंग कमांडर मनीष ने बताया कि पकड़ी गई बोट पाकिस्तान के कराची में रजिस्ट्रर्ड है और जिस वक्त इंडियन कोस्टगार्ड ने एटीएस गुजरात के साथा साझा ऑपरेशन में इस धर-दबोचा उस वक्त ये बोट भारत की समुद्री सीमा में छह नॉटिकल मील अंदर थी. जिस वक्त ये ऑपरेशन किया गया उस वक्त मौसम बेहद खराब था और बेहद सर्द हवाएं चल रही थीं.


करीब 77 किलो हेरोइन बरामद


जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी बोट ने भागने की कोशिश भी की थी लेकिन तटरक्षक बल ने त्वरित कारवाई करते हुए इसे पकड़ लिया और दो जहाज की मदद से गुजरात‌क के जखाऊ पोर्ट लाया गया. बोट में पांच बैग बरामद किए गए जिनमें करीब 77 किलो हेरोइन थी. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पकड़ी ड्रग्स की कीमत करीब 400 करोड़ है. कोस्टगार्ड और एटीएस गुजरात पकड़े गए स्मगलर्स से कड़ी पूछताछ कर रही है.


कोस्टगार्ड और‌ गुजरात की एटीएस का दूसरा साझा ऑपरेशन


पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की तरफ से नारको-टेरेरिज्म का खतरा काफी बढ़ गया है. पिछले तीन महीने में कोस्टगार्ड और‌ गुजरात की एंटी टेरेरिस्ट स्कावयड (एटीएस) का ये दूसरा साझा ऑपरेशन है. इन दोनों ऑपरेशन में कुल 550 करोड़ की नारकोटिक्स ड्रग जब्त की गई है.