Indian Coast Guard Rescue Operation: दमन (Daman) में बुधवार 17 अगस्त को मछली पकड़ने के लिए नाव (Boat) पर सवार 14 मछुआरों (Fishermen) की जान उस वक्त मुसीबत में पड़ गई, जब नाव दमन तट से लगभग 16 समुद्री मील की दूरी पर थी. पहले नाव के इंजन में खराबी आने के बाद उसमें सुधार की कोशिश की गई, लेकिन प्रयास के विफल होने के बाद मछुआरों ने भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) से मदद मांगी. इसके बाद कोस्ट गार्ड ने तेजी दिखाते हुए सभी का रेस्क्यू (Rescue) किया.
भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि दमन तट के पास एक डूबती नाव से 14 मछुआरों को कई सॉर्टियों में हेलिकॉप्टरों की मदद से बचाया गया. जानकारी के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में दमन के तट पर एक डूबती नाव से 14 मछुआरों का रेस्क्यू किया गया है.
कोस्ट गार्ड ने किया रेस्क्यू
दमन में कोस्ट गार्ड एयर स्टेशन के कमांडिंग ऑफिसर एसएसएन बाजपेयी ने जानकारी दी कि 'दमन के पास एक डूबती नाव पर सवार 11 मछुआरों को एक हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया गया और दोपहर में सुरक्षित रूप से किनारे पर लाया गया. इसके बाद तीन अन्य मछुआरों, जिन्होंने पहले नाव छोड़ने से इनकार कर दिया था उन्हें शाम को बचा लिया गया.'
एसएसएन बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'बुधवार सुबह 11:35 बजे एक कॉल के जरिए दमन तट के पास नाव के मुश्किल में होने की जानकारी मिलने के बाद दमन तटरक्षक बल ने अपने हवाई स्टेशन से एक हेलीकॉप्टर भेजा और 11 मछुआरों को एयरलिफ्ट किया.'
रेस्क्यू के बाद मत्स्य विभाग को सौंपा जाएगा
उन्होंने बताया कि 'नाव (Boat) पर उसके कप्तान और दो अन्य मछुआरों (Fishermen) ने उसे छोड़ने से इनकार कर इंजन शुरू करने की कोशिश की, अंत में जब वह उसे दोबारा शुरू नहीं कर सके तो उन्हें शाम को तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के हेलीकॉप्टर ने एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू कर लिया. उन सभी को अब मत्स्य विभाग को सौंप दिया जाएगा.'
इसे भी पढ़ेंः
Bihar Politics: 'अगले चुनाव से पहले बिहार में फिर होगा उलटफेर', JDU-RJD गठबंधन पर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी