Indian Coast Guard Rescue Mission: भारतीय तटरक्षक दल ने अरब सागर में मानवता का परिचय देते हुए एक चाइनीज नागरिक को बचा लिया. चीन से यूएई के लिए जा रहे एक जलवाहक पोत को कोस्ट गार्ड ने मुंबई के समुद्री तट से 200 किलोमीटर दूर तब रेस्क्यू कर लिया जब हार्ट अटैक का मरीज खराब मौसम के बीच पानी के जहाज में फंसा हुआ था.


दरअसल, 16 अगस्त की रात को कोस्ट गार्ड को एक एसओएस मैसेज मिला जिसमें उनसे एक मेडिकल स्थिति का हवाला देते हुए मदद मांगी गई. इसके बाद कोस्ट गार्ड ने अरब सागर में लगभग 200 किलोमीटर दूर पनामा ध्वज वाले रिसर्च जहाज ‘एमवी डोंग फैंग कान टैन' से एक चीनी नागरिक को रेस्क्यू कर लिया. इस काम की जानकारी उसने ट्वीट करके भी दी है.






मरीज को क्या परेशानी थी?
चीन से यूएई की तरफ जा रहे इस विमान में यिन वेइगयांग को हाई बीपी के साथ सीने में दर्द हुआ और फिर कार्डियक अटैक आ गया. इसके बाद  मैरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर, मुंबई को सूचना मिली कि रिसर्च वेसल एमवी डोंग फैंग कान टैन के चालक दल के सदस्य सेलर यिन वेइगयांग को हाई बीपी के साथ कार्डियक अटैक आया है और उसे तत्काल मेडिकल असिस्टेंस की जरूरत है. 


इंडियन कोस्ट गार्ड ने जहाज के साथ तुरंत कम्यूनिकेशन स्थापित किया और आवश्यक टेलीमेडिसिन सलाह दी. साथ ही उनको शीघ्र रेस्क्यू कर हवाई मार्ग से मुंबई लाया गया. जहां पर उनका इलाज जारी है.


ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: इतिहास रचने के और करीब पहुंचा चंद्रयान-3, विक्रम लैंडर अलग होने के लिए तैयार- जानें हर अपडेट