Indian Coast Guard: समुद्र में गिरे युवक को इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाया, कम रोशनी में 3 घंटे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
Indian Coast Guard Rescue Operation: शनिवार रात शुरू हुए इस रेस्क्यू ऑपरेशन को आईसीजी शिप सी-439 ने अंजाम दिया. यह युवक निजी याच मैकग्रेगर 6 से मुंबई के पास समुद्र में गिर गया था.
![Indian Coast Guard: समुद्र में गिरे युवक को इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाया, कम रोशनी में 3 घंटे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन Indian Coast Guard ship rescues a man who fell into sea off Mumbai coast Rescue Operation Happened in Mumbai Indian Coast Guard: समुद्र में गिरे युवक को इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाया, कम रोशनी में 3 घंटे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/4deb1d20ae782368d2e835b5edfae9761707032887932858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Coast Guard Save Young Man: इंडियन कोस्ट गार्ड ने शनिवार (3 फरवरी) रात बहादुरी दिखाते हुए मुंबई तट के पास एक निजी जहाज से समुद्र में गिरे एक व्यक्ति को बचाया. इंडियन कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी के मुताबिक, युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला. काफी जद्दोजहद के बाद उस युवक को बचा लिया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात शुरू हुए इस रेस्क्यू ऑपरेशन को आईसीजी शिप सी-439 ने अंजाम दिया. यह युवक निजी याच मैकग्रेगर 6 से मुंबई के पास समुद्र में गिर गया था. इसकी सूचना जैसे ही आईसीजी शिप को मिली, उस पर तैनात टीम ने तुरंत रिस्पॉन्ड किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बचाया गया युवक अब स्वस्थ है. यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन कम विजिबिलिटी में चला.
पिछले साल बचाई थी चीनी नागरिक की जान
समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में, भारतीय कोस्ट गार्ड ने मुंबई तट पर पनामा के झंडे वाले जहाज से "हेमिप्लेजिया" के साथ "स्ट्रोक" से पीड़ित एक 49 वर्षीय चीनी नागरिक को भी बचाया था. उसे बचाने के बाद उसे इलाज के लिए डॉक्टरों के हवाले कर दिया गया था. हेमिप्लेजिया एक तरह की मांसपेशी पैरालाइसिस या कमजोरी है. तब इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया था कि यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन शिप सी-439 ने कम विजिबिलिटी में ही चलाया गया था. जिस चीनी नागरिक की जान बचाई गई थी, उसकी उम्र 49 साल थी.
इसी साल पश्चिम बंगाल में चलाया था बड़ा ऑपरेशन
इसी साल 14 जनवरी को पश्चिम बंगाल में गंगासागर तीर्थ यात्रा के पास नामखाना काकद्वीप क्षेत्र में 400 तीर्थयात्रियों से भरी एक नाव के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. इंडियन कोस्ट कार्ड का कहना है कि उसने हल्दिया से होवरक्राफ्ट तैनात किए हैं और अब तक करीब 140 लोगों को बचाया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)