(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच टेस्टिंग पर ICMR ने जारी की एडवाइजरी, एक बार पॉजिटिव होने के बाद RT-PCR टेस्ट की नहीं जरूरत
ICMR की एडवाइजरी में यह बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति रैपिड एंटिजन टेस्ट (RAT) या फिर RT-PCR टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो उसे दोबारा RT-PCR टेस्ट कराने की जरूरत नहीं हो.एडवाइजरी में यह कहा गया है कि लेबेरेट्रीज पर बढ़े दबाव के चलते अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा कर रहा है तो उस RT-PCR टेस्ट कराने से छूट दी जा सकती है.
कोरोना की दूसरी लहर देशभर में काफी जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना आ रहे साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले के चलते जहां देश की स्वास्थ्य सेवाएं लचर दिख रही है, तो वहीं रोजाना इससे हो रही मौत भयावह तस्वीर दिखा रही है. इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से कोरोना टेस्टिंग को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है.
क्या है ICMR की एडवाइजरी
आईसीएमआर की एडवाइजरी में यह बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति रैपिड एंटिजन टेस्ट (RAT) या फिर RT-PCR टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो उसे दोबारा RT-PCR टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है.
इसके साथ ही, एडवाइजरी में यह कहा गया है कि लेबेरेट्रीज पर बढ़े दबाव के चलते अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा कर रहा है तो उस RT-PCR टेस्ट कराने से छूट दी जा सकती है.
इसके अलावा, आगे कहा गया है कि सभी बिना लक्षण वाले लोग जो आवाश्यक यात्रा कर रहे हैं, वे जरूर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करें.
Indian Council of Medical Research (ICMR) issues advisory for COVID19 testing during the second wave of the pandemic; RTPCR test must not be repeated in any individual who has tested positive once either by RAT or RTPCR. pic.twitter.com/Tjkez7lmaL
— ANI (@ANI) May 4, 2021
आज आए 3 लाख 57 हजार से ज्यादा नए केस
भारत में लगातार सातवें दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 357,229 नए कोरोना केस आए और 3449 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,20,289 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले रविवार को देश में 368,060 नए केस आए थे. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं.
3 मई तक देशभर में 15 करोड़ 89 लाख 32 हजार 921 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 17 लाख 08 हजार 390 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 29 करोड़ 33 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.63 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: बिना डॉक्टर की सलाह के कोरोना मरीज को न दें ऑक्सीजन, पेशेंट के लिए यह है वार्निंग सिग्नल