आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी मर्लेना के खिलाफ कथित अभद्र भाषा वाले पैम्फलेट बंटवाने के विवाद में अब क्रिकेटर यूसुफ पठान क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर के समर्थन में उतर आए हैं. यूसुफ ने कहा है कि गंभीर सम्मानित व्यक्ति हैं और कभी भी महिला का अपमान नहीं कर सकते हैं. गंभीर दक्षिणी पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं.
यूसुफ ने ट्वीट कर कहा है कि 'वो एक सम्मानित व्यक्ति हैं, गौतम गंभीर महिलाओं के खिलाफ या उनका अनादर नहीं कर सकते.'
गम्भीर पर आरोप है कि उन्होंने पूर्वी दिल्ली से ही आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के सम्बोधित करके लिखे गए अश्लील बातों वाले पर्चे बंटवाए हैं.
यूसुफ पठान ने हाल ही में गंभीर के समर्थन में ये ट्वीट किया. यूसुफ पठान लंबे वक्त तक गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेले हैं. साथ ही वो टीम में भी गंभीर के साथ रहे हैं.
यूसुफ से पहले टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भी गंभीर के समर्थन में ट्वीट किया था.
हरभजन ने कहा था कि, "गम्भीर से जुड़े मद्दों को लेकर मैं भौंचक हूं. मैं जानता हूं कि वह कभी भी किसी महिला के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग नहीं कर सकता. वह जीते या हारे, यह अलग बात है लेकिन वह कभी इस तरह का इंसान नहीं रहा है."
आतिशी ने अरोप लगाए हैं कि गम्भीर ने उनकी मर्यादा पर सवाल उठाने वाले पर्चे उनके संसदीय क्षेत्र मे बंटवाए हैं.
गम्भीर ने इन आरोपों को खारिज किया है और आतिशी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम मानहानि का नोटिस भी भिजवाया है.
गौतम गंभीर के समर्थन में उतरे यूसुफ पठान ने कहा, 'वो महिलाओं का अनादर नहीं कर सकते'
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 May 2019 01:28 PM (IST)
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी मर्लेना के खिलाफ कथित अभद्र भाषा वाले पैम्फलेट बंटवाने के विवाद में अब क्रिकेटर यूसुफ पठान क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर के समर्थन में उतर आए हैं
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -