'यारी है ईमान मेरा...', अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रौंदा तो लोगों ने यूं मनाई खुशी
ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया है. अफगानिस्तान की इस जीत पर भारत के पूर्व क्रिकेटरों और राजनेताओं ने बधाई दी है.
AFG Vs PAK: पिछले वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले अफगानिस्तान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार (22 अक्टूबर) को पाकिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी. अफगानिस्तान की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है.
इस जीत पर भारत में खुशी का माहौल है और आम जनता से लेकर राजनेता और पूर्व क्रिकेटरों ने अफगानिस्तान की टीम को बधाई दी है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने यूं दी बधाई
अफगानिस्तान की जीत पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जंजीर फिल्म का गाना 'यारी है ईमान' शेयर करते हुए लिखा इस समय हर भारतीय. अफगानिस्तान की टीम अच्छा खेली!
Every Indian right now. Well played Afghanistan team! pic.twitter.com/IWEKdLQ2dC
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) October 23, 2023
वहीं, नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभकांत ने कहा, " शाबाश अफगानिस्तान बधाई. शानदार क्रिकेट. पाकिस्तान के खिलाफ खेल में पूरी तरह हावी रहे.
Well done #Afghanistan Congratulations. Gr8 cricket. A very well deserved win. Totally dominated the game against Pakistan. pic.twitter.com/rh9SWdfkM8
— Amitabh Kant (@amitabhk87) October 23, 2023
रविशास्त्री और इरफान पठान ने बधाई दी
अफगानिस्तान को कई भारतीय खिलाड़ी ने भी जीत की बधाई दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविशास्त्री ने कहा, " अफगानिस्तान. आप सच में बहादुर हैं. दो विश्व कप विजेताओं को हराना कुछ ऐसा है जो दुनिया को तेजी से घूमने पर मजबूर कर देगा. आपने सबसे बड़े मंच पर दुनिया को दिखाया है कि आप किस चीज से बने हैं. व्हिसल पोद्दु चेन्नई.
Afghanistan. You are serious BRAVEHEARTS. To beat TWO WORLD CUP WINNERS, current and past is something that will make the world spin around faster. Take a bow you guys. You have shown the world what you are made of on the biggest stage. Whistle Poddu Chennai. #AFGvsPAK… pic.twitter.com/M7Aal0u7rN
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 23, 2023
इसके अलावा क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि राशिद खान ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना. इस दौरान उन्होंने अफगानी डांस भी किया.
Rasid khan fulfilled his promise and I fulfilled mine. Well done guys @ICC @rashidkhan_19 pic.twitter.com/DKPU0jWBz9
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2023
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आज पाकिस्तान के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन और रोमांचक जीत के लिए टीम अफगानिस्तान को बधाई!
Congratulations to Team #Afghanistan for their incredible performance and thrilling victory against Pakistan today!#PAKvsAFG #CWC2023 pic.twitter.com/CgthCM2YnO
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) October 23, 2023
अफगानिस्तान के समर्थक जीत से खुश
वहीं, अफगानिस्तान के एक प्रशंसक ने कहा कि यह अद्भुत था. प्रशंसक काफी उत्साहित थे, वे ऐसे उछल रहे थे, मानो हमने विश्व कप जीत लिया हो.. पाकिस्तान को हराते देखना वाकई अद्भुत है. एक अन्य फैंस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि बहुत ही अच्छा मैच था और एकदम सही था. मुझे चेन्नई का मैदान बहुत पसंद है.
#WATCH चेन्नई: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया पर अफगानिस्तान के एक प्रशंसक ने कहा, "यह अद्भुत था। प्रशंसक इतने उत्साहित थे, वे ऐसे उछल रहे थे मानो हमने विश्व कप जीत लिया हो.. पाकिस्तान को हराते देखना वाकई अद्भुत है..." pic.twitter.com/vAqreYPeWS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
जय उपाध्याय नाम के शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कल (रविवार 22 अक्टूबर) को भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. आज अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया. कल (24 अक्टूबर) को विजयादशमी है.
Yesterday India defeated New Zealand.
— Jai Upadhyay (@jay_upadhyay14) October 23, 2023
Today Afghanistan defeated Pakistan.
Tomorrow is Vijya Dashmi.#PAKvsAFG pic.twitter.com/3mfsgnuBwv
इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए.
283 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने एक ओवर रहते जीत हासिल कर ली. अफगानिस्तान के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े. इब्राहिम जादरान ने 87 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए. इसके अलावा रहमत शाह ने 77 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 48 रनों को योगदान दिया.