AFG Vs PAK: पिछले वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले अफगानिस्तान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार (22 अक्टूबर) को पाकिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी. अफगानिस्तान की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है.
इस जीत पर भारत में खुशी का माहौल है और आम जनता से लेकर राजनेता और पूर्व क्रिकेटरों ने अफगानिस्तान की टीम को बधाई दी है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने यूं दी बधाई
अफगानिस्तान की जीत पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जंजीर फिल्म का गाना 'यारी है ईमान' शेयर करते हुए लिखा इस समय हर भारतीय. अफगानिस्तान की टीम अच्छा खेली!
वहीं, नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभकांत ने कहा, " शाबाश अफगानिस्तान बधाई. शानदार क्रिकेट. पाकिस्तान के खिलाफ खेल में पूरी तरह हावी रहे.
रविशास्त्री और इरफान पठान ने बधाई दी
अफगानिस्तान को कई भारतीय खिलाड़ी ने भी जीत की बधाई दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविशास्त्री ने कहा, " अफगानिस्तान. आप सच में बहादुर हैं. दो विश्व कप विजेताओं को हराना कुछ ऐसा है जो दुनिया को तेजी से घूमने पर मजबूर कर देगा. आपने सबसे बड़े मंच पर दुनिया को दिखाया है कि आप किस चीज से बने हैं. व्हिसल पोद्दु चेन्नई.
इसके अलावा क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि राशिद खान ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना. इस दौरान उन्होंने अफगानी डांस भी किया.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आज पाकिस्तान के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन और रोमांचक जीत के लिए टीम अफगानिस्तान को बधाई!
अफगानिस्तान के समर्थक जीत से खुश
वहीं, अफगानिस्तान के एक प्रशंसक ने कहा कि यह अद्भुत था. प्रशंसक काफी उत्साहित थे, वे ऐसे उछल रहे थे, मानो हमने विश्व कप जीत लिया हो.. पाकिस्तान को हराते देखना वाकई अद्भुत है. एक अन्य फैंस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि बहुत ही अच्छा मैच था और एकदम सही था. मुझे चेन्नई का मैदान बहुत पसंद है.
जय उपाध्याय नाम के शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कल (रविवार 22 अक्टूबर) को भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. आज अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया. कल (24 अक्टूबर) को विजयादशमी है.
इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए.
283 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने एक ओवर रहते जीत हासिल कर ली. अफगानिस्तान के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े. इब्राहिम जादरान ने 87 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए. इसके अलावा रहमत शाह ने 77 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 48 रनों को योगदान दिया.