नई दिल्ली: दुनिया में हर मंच पर पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिशों में जुटा है. लेकिन हर जगह उसे मुंह की खानी पड़ रही है. इस बार श्रीलंका में पाकिस्तान की फजीहत हुई है. यूनीसेफ की ओर से आयोजित दक्षिण एशियाई देशों के सांसदों की कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान प्रतिनिधि ने जैसे ही कश्मीर का मुद्दा उठाया. तभी कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पाकिस्तान के प्रतिनिधि को करारा जवाब दिया और कहा कि कश्मीर मुद्दा भारत का आंतरिक मसला है.


दरअसल कॉन्फ्रेंस में भारत की प्रजेंटेशन के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उठाने लगा. भारत की ओर से गए चार सांसदों की टीम में कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे और गौरव गोगोई ने पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर दो टूक जवाब दिया.


जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मसला- गौरव गोगोई


गौरव गोगोई ने एक वीडियो जारी करके बताया, ‘’भारत ने अपनी प्रेजेंटेशन दी, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर को उठाने की कोशिश हुई. हमने पाकिस्तान को साफ तौर पर बता दिया कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है. भारत के लोकतंत्र में हम सत्ता पक्ष और विपक्ष की आवाज सुनेंगे, किसी बाहरी देश की नहीं.’’


गोगोई ने आगे कहा, ‘’हमने पाकिस्तान को बताया कि उनके देश के भीतर अर्थव्यवस्था, अल्पसंख्यकों पर जुल्म समेत कई समस्याएं हैं, उन पर ध्यान दें. भारत में लोकतंत्र जीवित है और हमने कांग्रेस की सीडब्लूसी मीटिंग में भी साफ कहा था कि जम्मू कश्मीर के मसले में हम किसी भी तीसरे देश की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे.’’



मालदीव की संसद में भी हुई थी पाकिस्तान की बेइज्जती


बता दें कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बार-बार अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती कराने पर तुला है. कुछ दिनों पहले ही मालदीव की संसद में भी पाकिस्तान इसी तरह जलील हुआ था. जब उसके डिप्टी स्पीकर को भारत के विरोध के बाद डांटा पड़ी थी.


यह भी पढ़ें-


मनी लॉन्ड्रिंग: कांग्रेस के ‘संकट मोचक’ डीके शिवकुमार गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी, दिल्ली में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह के बयान को खारिज किया, कहा- इकोनॉमी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी


पाक के तेवर ढीले, जीवनरक्षक दवाओं की कमी के बाद भारत के साथ बहाल किया आंशिक व्यापार


जम्मू: विशेष दर्जा खत्म होने के बाद सेना की भर्ती, 29 हजार से अधिक युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन