Vinesh Kalra Death: अफगानिस्तान में भारतीय राजनयिक विनेश कालरा का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद काबुल के अस्पताल में थे भर्ती
Vinesh Kalra Death: भारत के वरिष्ठ राजनयिक विनेश कालरा का अफगानिस्तान में निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद बीते कुछ दिनों के काबुल के अस्पताल में भर्ती थे.
Vinesh Kalra Death: अफगानिस्तान में भारत के वरिष्ठ राजनयिक विनेश कालरा का निधन हो गया. मजारे शरीफ में भारत के कौंसिल जनरल के तौर पर तैनात कालरा कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद बीते कुछ दिनों के काबुल के अस्पताल में भर्ती थे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विनेश कालरा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि, "उनके जैसे समर्पित सहयोगी का जाना बहुत दुःखद है. उनकी कमी हमेशा महसूस होगी." वहीं विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि, "हमने एक निष्ठावान अधिकारी खोया है जिसने खुद आगे बढ़कर एक चुनौतीपूर्ण तैनाती को स्वीकार किया था."
Deeply grieved at the passing away of Shri Vinesh Kalra, Consul General, Mazar-e-Sharif. A conscientious and dedicated colleague, he will be missed by us all. Sincerest condolences to his family.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 10, 2021
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी शोक जताया
कालरा के निधन पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी शोक संदेश जारी कर कहा है कि, "एक कर्मठ राजनयिक के तौर पर उन्होंने दोनों देशों के रिश्ते मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई." भारतीय विदेश सेवा में 2008 में आए विनेश कालरा राजनयिक के तौर पर मस्कट, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, चीन समेत कई देशों में तैनात रहे.
कोरान संक्रमण से प्रभावित होने के बाद यह किसी भारतीय राजनयिक की मौत का पहला मामला है. हालांकि बीते दो महीनों के दौरान कई वरिष्ठ राजनयिक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं.
यह भी पढ़ें.