नई दिल्लीः कैद से भारतीय नागरिक हामिद अंसारी की रिहाई और करतारपुर गलियारे की उदार सियासत के बीच पाकिस्तान में भारत के राजनयिकों को परेशान किए जाने का सिलसिला जारी है. भारत ने इस मामले पर पाकिस्तान सरकार को नाराज़गी दर्ज कराते हुए डिमार्श (कूटनीतिक शिकायत) भी दिया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग में इंटरनेट सुविधाएं बाधित होने और भारतीय सरकारी वेबसाइटें ब्लॉक होने को लेकर पाकिस्तान सरकार के आगे बिजली व गैस सप्लाई कटौती से लेकर इंटरनेट कनेक्शन बंद किए जाने को लेकर ऐतराज़ दर्ज कराया है.
मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान में बीते दो महीने से यह सिलसिला जारी है. बीते माह भारत ने 14 नवम्बर को भी इस बात की शिकायत के साथ एक नोट वेर्बाल भेज था की पाक में भारतीय वेबसाइटें नहीं चल रही. खासतौर पर भारतीय वीज़ा वेबसाइट इंडिइनवीजाऑनलाइन.जीओवी.इन नहीं खुल रही जिसके कारण वीज़ा आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सूत्रों के मुताबिक 10 दिसम्बर को एक भारतीय राजनयिक के घर दरवाजा तोड़कर जबर्दस्ती घुसने की घटना भी हुई है. साथ ही भारतीय राजनयिक रिहाइशी इलाके में ज़रूरी गैस व बिजली सप्लाई भी बाधित होने का सिलसिला भी काफी समय से चल रखा है जिसके कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
महत्वपूर्ण है कि इसी साल फरवरी-मार्च में भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे पर अपने राजनायिक को परेशान करने के आरोप लगाए तब. पाकिस्तान ने इस बात की शिकायत की थी कि उसके राजनयिकों का पीछा किया जा रहा है और बिना इजाजत उनकी आवाजाही ही फोटो खींचने व उन्हें धमकाने की घटनाएं दिल्ली में हो रही हैं.
जवाब में भारत ने भी इस्लामाबाद में आपने राजनयिकों के साथ बदसलूकी की फेहरिस्त गिनाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं भारत इस्लामाबाद स्थित उच्चायोग को नो फैमिली स्टेशन की श्रेणी में भी डाल चुका है जिसके चलते राजनयिकों व स्टाफ को वहां अपने परिजनों को न रखने की सलाह दी जाती है.
बाद में 30 मार्च को भारत व पकिस्तान ने परस्पर राजनयिक व्यवहार के 1992 सामझौते के अनुरूप बर्ताव करने और उसके अनुपालन का संकल्प जताते हुए बयान जारी किया था.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को परेशान कोई जाने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी दोनों मुल्कों में संबंधों की तल्खी का खामियाजा राजनयिकों और उनके परिजनों को उठाना पड़ता है.
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना के दो अधिकारी शहीद