भारत के दिव्यास्त्र की कहानी, जो एक बार में भेद देगी कई लक्ष्य

MIRV टेक्नोलॉजी के साथ बनी अग्नि-5 भारत की पहली मिसाइल है. इसके सफल परीक्षण को भारत ने मिशन दिव्यास्त्र नाम दिया. असल में यह एक ऐसा दिव्यास्त्र है, जो एक ही बार में कई लक्ष्य भेद सकता है.

दिव्यास्त्र शब्द का इस्तेमाल अक्सर किसी ऐसे अस्त्र या हथियार के लिए किया जाता है जो बहुत शक्तिशाली हो और विनाशकारी क्षमता वाला हो. भारत के पास ऐसा ही एक खुद का बनाया हुआ शक्तिशाली हथियार है

Related Articles