Merchant Vessel: अरब सागर में एक मर्चेंट शिप पर शनिवार को ड्रोन से हमला किया गया. इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस शिप के चालक दल में 20 भारतीय शामिल थे. यह शिप सऊदी अरब की बंदरगाह से कच्चा तेल लेकर आ रहा था. भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने कहा कि मर्चेंट शिप एमवी केम प्लूटो लगभग 11 समुद्री मील प्रति घंटे की स्पीड से आगे बढ़ रहा है. इसके 25 दिसंबर तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. 


इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि भारतीय तट रक्षक डोर्नियर मेरिटाइम सर्विलेंस एयरक्राफ्ट ने ड्रोन हमले में दुर्घटनाग्रस्त शिप एमवी केम प्लूटो के साथ संपर्क स्थापित कर लिया है. हमले के बाद शिप को ट्रेकिंग करने के लिए इस्तेमाल होने वाला ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम बंद हो गया था.


इस संबंध में भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने कहा कि शिप का पावर जनरेशन सिस्टम अब काम कर रहा है और शिप को उसके डेस्टिनेशन के लिए रवाना करने से पहले उसकी जांच की जा रही है.


मर्चेंट शिप की ओर बढ़ रहा नौसेना का युद्धपोत
इस बीच, भारतीय नौसेना का युद्धपोत जहाज की ओर बढ़ रहा है और अगले कुछ घंटों में इसके मर्चेंट शिप तक पहुंचने की उम्मीद है. हमले के बाद रक्षा अधिकारियों ने भारतीय क्षेत्र में गश्त कर रहे तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम को संकट में फंसे मर्चेंट शिप की ओर जाने के निर्देश दिया था.


मर्चेंट शिप के होने की मिली थी सूचना
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के जहाज अरब सागर में फंसे मर्चेंट एमवी केम प्लूटो की ओर बढ़ रहे हैं. इससे पहले शनिवार को मर्चेंट शिप के पोरबंदर तट से 217 समुद्री मील दूर मौजूद होने की सूचना मिली थी. कथित तौर पर जहाज की आग बुझा दी गई है, लेकिन इससे जहाज के कामकाज पर असर पड़ा है. चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, जिनमें करीब 20 भारतीय भी शामिल हैं. 


हमले का जिम्मेदार कौन?
फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने हिंद महासागर में ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक संदिग्ध ड्रोन हमले में एक इजरायली मालवाहक को निशाना बनाया था.


लाल सागर में ड्रोन हमले बढ़े
इजराइल-हमास युद्ध के बाद ईरान समर्थित हौथी के लाल सागर में ड्रोन और मिसाइल हमले भी बढ़ गए हैं. दरअसल, हौथी ने हमास का समर्थन किया है, जिसके कारण वे इजराइल से जुड़े वाणिज्यिक शिपिंग को निशाना बनाना जारी रखेंगे. पेंटागन के अनुसार हौथिस ने 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, जिसमें 35 से अधिक विभिन्न देशों के 10 शिपों को निशाना बनाया गया है.


भूमध्य सागर में ईरान का खतरा
ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक कमांडर ने कहा कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी गाजा में हमले नहीं रोकेगा तो वह भूमध्य सागर को बंद कर देगा.


यह भी पढ़ें- कर्नाटक में BJP को जेडीएस से गठबंधन का क‍ितना होगा फायदा? ओप‍िन‍ियन पोल में लोगों ने दी ये राय