Israel-Iran War Update: मध्य पूर्व में संघर्ष तेज होने के बाद इजरायल में मौजूद भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने एक्स पर किए पोस्ट में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से जारी किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है. दूतावास ने कहा, 'कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित आश्रयों के करीब रहें. दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से इजरायली अधिकारियों के संपर्क में है.'


भारतीय दूतावास ने संघर्ष प्रभावित देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. दूतावास की वेबसाइट के मुताबिक, इजरायल में करीब 18 हजार भारतीय नागरिक निवास करते हैं. इनमें मुख्य रूप से इजरायली बुजुर्गों की देखभाल में नियुक्त किए गए सहायक, हीरा व्यापारी, आईटी पेशेवर और छात्र शामिल हैं.


पीएम मोदी ने नेतन्याहू से की बात
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से मध्य पूर्व में मौजूदा संकट पर बात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है. पीएम मोदी ने कहा, 'युद्ध को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है. भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.'


ईरान ने दी है धमकी
ईरान की तरफ से इजरायल पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने के बाद मध्य पूर्व में संघर्ष तेज हो गया है. हाल ही में इजरायली सेना ने बेरूत पर हवाई हमले किए थे. इन हमलों में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह सहित कई हिजबुल्लाह कमांडरों को मार गिराया था. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि ईरान ने इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागी हैं और अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो तेहरान की प्रतिक्रिया 'अधिक विनाशकारी' होगी.


दूसरी तरफ इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगरी ने मिसाइल हमले को लेकर ईरान को 'परिणामों' की चेतावनी दी है. उन्होंने एक टेलिविजन बयान में कहा कि 'हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से हाई अलर्ट पर हैं. हम इजरायल राज्य के नागरिकों की रक्षा करेंगे. इस हमले के परिणाम होंगे. 


यह भी पढ़ेंः ईरान के इजराइल पर हमले के बाद कैसे हैं वहां रह रहे भारतीय, कैसे बचाई जान, जानिए