Indian Embassy Advisory: 'घर से बाहर न निकलें...', बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
Bangladesh Reservation Protest: बांग्लादेश में आरक्षण खत्म करने के लिए बवाल मचा है. छात्र 1971 के युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं.
Bangladesh Reservation Protest Latest News: बांग्लादेश में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर मचे बवाल की वजह से स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद हैं. देश के अधिकतर हिस्से तनाव का माहौल है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए बांग्लादेश में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों और भारतीय छात्रों को यात्रा से बचने और अपने घर से बाहर आवाजाही न करने की सलाह दी है.
भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि किसी भी इमरजेंसी में अगर किसी भारतीय को किसी सहायता की जरूरत है तो फौरन इंडिया एंबेसी से संपर्क करें. इसके लिए कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं. ये नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे.
मदद के लिए इन नंबर पर करें कॉल या मैसेज
जगह | मोबाइल नंबर |
भारतीय उच्चायोग, ढाका | +880-1937400591 (वॉट्सऐप पर भी) |
भारतीय सहायक उच्चायोग, चटगांव | +880-1814654797 / +880-1814654799 (वॉट्सऐप पर भी) |
भारतीय सहायक उच्चायोग, राजशाही | +880-1788148696 (वॉट्सऐप पर भी) |
भारतीय सहायक उच्चायोग, सिलहट | +880-1313076411 (वॉट्सऐप पर भी) |
भारतीय सहायक उच्चायोग, खुलना | +880-1812817799 (वॉट्सऐप पर भी) |
इसलिए हो रहा है हंगामा
दरअसल, बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. इस बवाल में 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये विरोध आरक्षण खत्म करने के लिए हो रहा है. छात्र 1971 के युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट की मानें तो एक हफ्ते पहले ही बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने इस आरक्षण पर रोक लगा दी थी, लेकिन पीएम शेख हसीना ने इसे लागू नहीं होने दिया. इसको लेकर ही छात्र हंगामा कर रहे हैं. वहीं, हसीना का कहना है कि ये फैसला उनके हाथों में है. बांग्लादेश में 30% नौकरियां में वॉर हीरो के बच्चों के लिए रिजर्व रखी गई हैं. इसी के खिलाफ छात्रों का गुस्सा भड़का हुआ है, क्योंकि छात्र मेरिट के आधार पर नौकरियों की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ, जानें कौन हैं ये