एक्सप्लोरर
Advertisement
Farmers Protest: आज भी जारी है किसानों का आंदोलन, गृह मंत्री के बयान के बाद भी मानने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी
किसानों के मुताबिक वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विश्वास कर यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक खुद कोई सरकारी प्रतिनिधि आकर उनसे उनकी मांगों को लेकर बातचीत नहीं करता
नई दिल्लीः किसान आंदोलन के चौथे दिन एक बार फिर से दिल्ली के पंजाब और हरियाणा के सटे हुए बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों का कहना है कि वह तब तक नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांगे मान नहीं ली जाती. रही बात केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बातचीत का न्योता देने की तो बातचीत तभी होगी जब वह खुद या उनके प्रतिनिधि सड़क पर आकर किसानों से बातचीत करेंगे.
फिलहाल सिंधु बॉर्डर से नहीं हटेंगे किसान
दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों का कहना है कि फिलहाल वह यहां से नहीं हटने वाले. किसानों के मुताबिक वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विश्वास कर यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक खुद कोई सरकारी प्रतिनिधि आकर उनसे उनकी मांगों को लेकर बातचीत नहीं करता और केंद्र सरकार द्वारा पास किए कृषि कानून को वापस नहीं लेता.
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर आज होगी चर्चा
सिंधु बॉर्डर पर मौजूद किसानों का कहना है कि वह केंद्र सरकार की बात पर इस वजह से भरोसा करके यहां से नहीं हटना चाहते क्योंकि उनको पता है कि अगर वह यहां से हट गया तो अभी जो दिक्कत है सरकार के सामने खड़ी हुई है वह खत्म हो जाएंगी. कुछ किसानों का यह भी कहना है कि वह अन्ना हजारे के इस तरह के एक मैदान में बैठकर आंदोलन नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वहां पर बैठ गए तो सरकार उनको चारों तरफ से घेर लेगी और उनकी मांगे हैं वह पीछे छूट जाएंगी.
फिलहाल किसान संगठन आज दिन भर में अलग-अलग बैठक कर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद अब आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. उस बैठक के आधार पर ये तय होगा कि क्या दिल्ली से सटी सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान वहां से हटेंगे या नहीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion