Fake IT Jobs: थाईलैंड से मिल रहे फर्जी आईटी जॉब के लुभावने ऑफर, सरकार ने कहा- सावधान रहें
MEA Advisory: दो दिन पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी भारतीय नागरिकों से थाईलैंड में नौकरी करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा था.
Thailand Fake Jobs Advisory: थाईलैंड और म्यांमार में भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को लुभाने वाले फर्जी जॉब रैकेट की रिपोर्ट्स के बाद केंद्र ने आज एडवाइजारी की है. इसमें कहा गया कि कॉल सेंटर स्कैम और क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में शामिल कई संदिग्ध आईटी फर्मों द्वारा थाईलैंड (Thailand) में 'डिजिटल सेल्स एंड मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव' के पदों के लिए भारतीय युवाओं को लुभाने के लिए आकर्षक नौकरी की पेशकश की जा रही है.
दो दिन पहले विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी भारतीय नागरिकों से थाईलैंड में नौकरी करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा था. क्योंकि इससे पहले दर्जनों भारतीयों को अवैध रूप से म्यांमार में जॉब रैकेट के जरिए लाया गया था. उन्होंने कहा था कि आप जानते हैं कि स्थानीय सुरक्षा स्थिति के कारण उस क्षेत्र तक पहुंचना मुश्किल है. फिर भी हम इनमें से कुछ पीड़ितों को कैद या मजबूर श्रम से बचाने में सक्षम रहें और हम दूसरों की मदद करने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
आकर्षक नौकरियों के नाम पर ठगा
आधिकारिक एडवाइजारी में आज कहा गया कि इनका टारगेट आईटी क्षेत्र के युवा हैं. इन्हें सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए दुबई और थाईलैंड में आकर्षक नौकरियों के नाम पर ठगा जाता है. विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि पीड़ितों को कथित तौर पर अवैध रूप से सीमा पार से म्यांमार ले जाया जाता है और कठोर परिस्थितियों में काम करने के लिए बंदी बना लिया जाता है.
भारतीय दूतावास ने भी एडवाइजरी जारी की
सरकार ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य स्रोतों के माध्यम से जारी किए जा रहे ऐसे फर्जी नौकरी के प्रस्तावों में न फंसें. इससे पहले म्यांमार (Myanmar) के यांगून में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें म्यांमार के सुदूर पूर्वी सीमावर्ती इलाकों में स्थित डिजिटल स्कैमिंग गतिविधियों में लिप्त कंपनियों के बारे में आगाह किया गया था.
ये भी पढ़ें-
PFI के निशाने पर थी पीएम मोदी की पटना रैली, NIA की FIR में बड़ा खुलासा
Jammu Kashmir: टेरर फंडिंग मामले में SIA टीम की छापेमारी, श्रीनगर समेत कई जिलों में रेड