नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चुप्पी तोड़ी और भारत पर झूठ बोलने के आरोप लगाए. इमरान खान का यह बयान उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा था.
इमरान खान ने कहा, ‘‘यदि आपके (भारत) पास किसी पाकिस्तानी की संलिप्तता के बारे में ऐसी कोई खुफिया जानकारी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सकती है, तो वह जानकारी हमें दीजिए. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम कार्रवाई करेंगे. हम ऐसा इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि हम दबाव में हैं, बल्कि हम इसलिए ऐसा करेंगे क्योंकि वे पाकिस्तान के दुश्मनों की तरह काम कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय मीडिया के माध्यम से सुन और देख रहा हूं कि नेता पाकिस्तान से बदला लेने की अपील कर रहे हैं. यदि भारत सोचता है कि वह पाकिस्तान पर हमला करेगा, तो हम केवल सोचेंगे नहीं बल्कि जवाब देंगे.’’ इमरान खान ने कहा, ‘‘जंग शुरू करना हमारे हाथ में है, यह आसान है लेकिन इसे समाप्त करना हमारे हाथ में नहीं है और कोई नहीं जानता कि क्या होगा.’’
पाक के पीएम पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं इमरान खान
सूत्रों के मुताबिक, इमरान खान के बयान पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सूत्रों ने कहा, ''पहले भी भारत ने पठानकोट, उरी, मुंबई हमलों पर सबूत दिए थे, लेकिन पाकिस्तान ने क्या किया? उन्हें क्या सबूत चाहिए...? दुनिया ने पाकिस्तान पर विश्वास करना छोड़ दिया है.''
आपको बता दें कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है. जैश प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्तान में ही रह रहा है. 14 फरवरी को जैश के आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
अमरिंदर सिंह का इमरान खान पर करारा हमला, कहा- यह बातों का वक्त नहीं