रूस और यूक्रेन युद्ध का असर अगले हफ्ते से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शुरू होने वाले डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) पर भी हो रहा है. सरकार ने 'लॉजिस्टिक दिक्कतों' को देखते हुए डिफेंस एक्सपो को स्थगित कर दिया है. यह एक्सपो 10-14 मार्च तक आयोजित होना था. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, "प्रदर्शनी में हिस्सा लेनी वाली कंपनियों को हो रही लॉजिस्टिक दिक्कतों को देखते हुए गांधीनगर में होने वाले डिफेंस-एक्सपो को स्थगित कर दिया गया है. समय आने पर अगली तारीख की घोषणा कर दी जाएगी."


सूत्रों के मुताबिक, डिफेंस एक्सपो में देश-विदेश की करीब 1000 कंपनियां हिस्सा लेने जा रही थीं. इनमें से करीब 100 विदेशी कंपनियां हैं. इनमें से अमेरिका, रूस, फ्रांस और इजरायल की बड़ी कंपनियां शामिल थीं. माना जा रहा है कि रूस की कंपनियों ने यूक्रेन युद्ध के चलते आने से मना कर दिया है. इसके अलावा दूसरे देशों की भी बड़ी संख्या में कंपनियों ने भी हिस्सा लेने में असमर्थता दिखाई थी. इसके कारण ही डिफेंस एक्सपो को स्थगित कर दिया गया है. 


सूत्रों के मुताबिक, स्थगित करने का एक बड़ा कारण इसलिए भी हो सकता है कि जब यूक्रेन-रूस चल रहा है और तबाही की तस्वीरें लगातार आ रही हैं. ऐसे में हथियारों की प्रदर्शनी करना ठीक नहीं है. इस साल डिफेंस एक्सपो में आम लोगों के लिए एक हजार ड्रोन का एक खास शो भी होने की योजना थी. ये ड्रोन शो आईआईटी-दिल्ली का बोटलैब स्टार्ट-अप करेगा. बोटलैब ने ही इस साल बीटिंग रिट्रीट समारोह में एक हजार ड्रोन का शो करने के दौरान वाहवाही लूटी थी. इसके अलावा साबरमती नदी में भारतीय नौसेना मेरीटाइम पावर का नमूना पेश करेगी. 


यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: UN में यूक्रेन-रूस जंग की स्वतंत्र आयोग से जांच कराने वाली वोटिंग से भारत ने खुद को किया अलग


Russia Ukraine War: रूसी बमबारी के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र परेशान, खाने और दवाइयों की भी किल्लत