Thane Police Official Website Hack: मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) शहर पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट आज सुबह हैक (Hack) हो गई थी जिसके बाद अब उसे रिकवर कर लिया गया है. वेबसाइट शुरू करते ही "हैक्ड बाय वन हैट सायबर टीम" लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिस हैकर ने वेबसाइट हैक की है उसने भारत सरकार के लिए संदेश लिखा है. इस संदेश में हैकर ने मुसलमानों से माफी मांगने को कहा है.


दरअसल, पिछले कुछ समय से देश में मंदिर-मस्जिद का मामला बेहद गर्माया हुआ है. साथ ही अब पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर टिप्पणी मामले ने देश में कई जगह हिंसा भड़का दी है. AIMIM चीफ असुद्दीन ओवैसी समेत मुस्लिम समुदाय के दिग्गज लोग देश में मुस्लमानों के असुरक्षित होने की बात कहने लगे हैं.


विश्व के मुस्लिमों से माफ़ी मांगों- संदेश


ठाणे शहर पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट में लिखे संदेश में इसी पर गौर किया गया है. हैक करने वाले शख्स ने लिखा, “भारत सरकार, तुम बार-बार इस्लाम के संदर्भ में अड़चन लाते हो आपको सहनशीलता नहीं दिखाई देती जल्द से जल्द विश्व के मुस्लिमों से माफ़ी मांगों नहीं तो हम शांत नहीं रहेंगे."


70 से ज़्यादा वेबसाइटों पर अटैक किया गया- महाराष्ट्र सायबर ADG


वहीं, महाराष्ट्र सायबर ADG मधुकर पांडे ने मामले पर बात करते हुए कहा कि, देश में साम्प्रदायिक विवाद चल रहे हैं उसकी वजह से कई सारे सायबर हैकर एक होकर देश की कई वेबसाइटों को हैक कर रहे हैं. इसमें से दो देश के नाम सामने आ रहे हैं एक मलेशिया और एक इंडोनेशिया. इस गैंग का कोई सदस्य भारत में भी बैठा है या नहीं इस बात की जानकारी अभी तक हमें नहीं मिली है. हम लीगल करवाई करने की तैयारी में हैं. 


उन्होंने आगे कहा, हमने कई सारी वेबसाइटों को रिस्टोर कर लिया है और कई वेबसाइटों को करना बाक़ी है. करीबन 70 से ज़्यादा वेबसाइटों पर अटैक किया गया है जिसमें 3 सरकारी वेबसाइट हैं और इसके अलावा यूनिवर्सिटी प्राइवेट कॉलेजों को मिला लिया जाए तो हैक होने वाले वेबसाइट की संख्या 500 से ज़्यादा हो जाएगी. इस पूरे हैकिंग में कोई महत्वपूर्ण डेटा चोरी नहीं हुआ है. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर यह बड़ी चिंता की बता है पर सायबर सेल उसके लिए तैयार है.


यह भी पढ़ें.


Ranchi Violence: सीएम हेमंत सोरेन बोले रांची युद्ध का मैदान नहीं, संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है


Jammu Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया, इस साल अब तक 100 आतंकवादी किए ढेर