Zakir Naik: जाकिर नाइक को देश वापस लाने की तैयारी, भारत ने ओमान सरकार से रखी ये मांग
जाकिर नाइक भारत में वांछित व्यक्ति है. उस पर नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भी शामिल होने के आरोप हैं. यही नहीं, नाइक पर अपने भाषणों के जरिए नफरत और वैमनस्य को बढ़ावा देने का भी आरोप है.
Indian Government Trying To bring Back Zakir Naik: भारत सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को वापस भारत लाने की कवायद फिर से शुरू कर दी है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि वह जाकिर नाइक को वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ज़ाकिर नाइक भारत में कई मामलों में आरोपी है. वह भगोड़ा है, हमने इस मामले को ओमान सरकार और उसके अधिकारियों के साथ उठाया है."
नाइक पर नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे हैं आरोप
बागची की टिप्पणी जाकिर नाइक के ओमान में "राजकीय अतिथि" के रूप में आने के कुछ दिनों बाद आई है. यह पूछे जाने पर कि क्या नाइक को ओमान से प्रत्यर्पित किया जाएगा, इस पर अरिंदम बागची ने कहा कि वह देख रहे हैं कि भारत की ओमान के साथ प्रत्यर्पण संधि है या नहीं. युवाओं को आईएस में शामिल कराने के आरोपी जाकिर नाइक के सहयोगी को एनआईए कोर्ट ने बरी कर दिया था. जाकिर नाइक भारत में वांछित व्यक्ति है. उस पर नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भी शामिल होने के आरोप हैं. यही नहीं, नाइक पर अपने भाषणों के जरिए नफरत और वैमनस्य को बढ़ावा देने का भी आरोप है.
आतंकवादियों का गुणगान करता है नाइक
नाइक के भाषणों को अक्सर आपत्तिजनक रूप में देखा जाता है, क्योंकि वह धर्मांतरण और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले ज्ञात आतंकवादियों का गुणगान करता रहा है. जाकिर नाइक 2016 में भारत से भाग गया और मलेशिया चला गया और कथित तौर पर उसने वहां स्थायी निवास हासिल कर लिया है. भारत सरकार ने 2022 में उनके इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को गैरकानूनी घोषित कर दिया था. भारत सरकार ने उसके चैनल पीस टीवी को भी नफरत फैलाने वाले प्रचार के लिए ऑफ एयर कर दिया था.
ये भी पढ़ें