Telangana Assembly Election: तेलंगाना के महबूबनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलुगु में एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसका नाम सम्मानित आदिवासी महिला सम्मक्का-सरक्का के नाम पर रखा जाएगा और इस विश्वविद्यालय पर 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह सुनते ही वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे.
पीएम ने कहा, "मैं इसके लिए तेलंगाना के लोगों को उनके प्रेम के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं अभी एक सरकारी कार्यक्रम में हूं, इसलिए मैंने खुद को वहीं तक सीमित रखा है. 10 मिनट बाद मैं खुले मैदान में जाऊंगा. वहां खुलकर बोलूंगा..." उन्होंने कहा, "यहां आने से पहले आज सुबह स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला. मैं देशवासियों से स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करता हूं कि वे भी 1 घंटा निकालकर इस अभियान में शामिल हों."
'तेलंगाना में लोगों ने बीजेपी को किया मजबूत'
पीएम ने दावा किया कि हाल के वर्षों में तेलंगाना के लोगों ने लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव में बीजेपी को मजबूत किया है. उन्होंने कहा, "आज यहां जो जनसैलाब दिख रहा है, उससे मैं आश्वस्त हूं कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का अपना इरादा पक्का कर लिया है."
महिलाओं के लिए कई काम किए- पीएम मोदी
महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना की धरती वीरांगना की धरती है. देश में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास किया है. अब महिलाओं की आवाज पहले से ज्यादा होगी. तेलंगाना ने मोदी को मजबूत किया है और मोदी ने तेलंगाना समेत देश की महिलाओं को सशक्त किया है. तेलंगाना की बहनें जानती हैं कि उनका एक भाई दिल्ली में हैं, जो उनका जीवन बेहतर करने के लिए जी जान से जुटा हुआ है. पीएम आवास योजना से गरीबों को घर देना हो, मुफ्त गैस कनेक्शन देना हो. हमने महिलाओं का काम आसान करने के लिए बहुत काम किए हैं.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी तेलंगाना के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. 2014 तक तेलंगाना में 2.5 हजार किलोमीटर रोड बनाया गया था, लेकिन हमने इतने लंबे हाईवे, नौ वर्षों में बनाए हैं. हम अपने अन्नदाता को सम्मान दे रहे हैं. उनकी मेहनत का सही मूल्य दे रहे हैं.
राज्य सरकार पर निशाना साधा
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "तेलंगाना बदलाव चाहता है, क्योंकि लोगों को राज्य में भ्रष्ट सरकार के बजाय पारदर्शी और ईमानदार सरकार की जरूरत है. तेलंगाना बदलाव चाहता है क्योंकि उसे झूठे वादों के बजाय जमीन पर काम देखना है. तेलंगाना बदलाव चाहता है क्योंकि वह राज्य में BJP की सरकार चाहता है."
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं के माध्यम से पैसा कमा रही है. सिंचाई परियोजना के बहाने तेलंगाना में भ्रष्टाचार हुआ है. क्या आपने कभी सुना है कि किसी सिंचाई परियोजना का उद्घाटन तो हुआ, लेकिन उसमें किसानों के लिए पानी नहीं है? इसका नजारा तेलंगाना में देखा जा सकता है.
13,500 करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिला
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार (1 अक्टूबर) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इतना ही नहीं उन्होंने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के लिए भी पांच नई बिल्डिंगों का भी उद्घाटन किया.