Bullet Train Track: भारत की पहली बुलेट ट्रेन के ट्रैक की तस्वीरें नेशनल  हाई  स्पीड  रेल  कॉर्पोरेशन  लिमिटेड (NHSRCL) ने शेयर की हैं. ये गुजरात में सूरत और नवसारी के बीच धोणापीपला के पास आमोट गांव में बिछाई गई हैं. रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पौधे लगाए गए हैं. ट्रैक पर 5 किमी तक गार्डर भी लग चुके हैं.


अब इस पर लोहे की विशेष पटरी बिछेगी. देश के पहले अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास सितंबर 2017 में हुआ था. प्रोजेक्ट 2023 तक पूरा करना था. लेकिन, भूमि अधिग्रहण जैसी कुछ चुनौतियों के चलते काम शुरू करने में देरी हो गई है.


सूरत और नवसारी ट्रैक


भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी ने 12 अप्रैल 2022 को गुजरात में अलग-अलग MASHR के निर्माण स्थलों का दौरा किया था. रेल मंत्री और रेल राज्य मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6 जून 2022 को MASHR निर्माण स्थल का दौरा किया था. 19 अगस्त 2022 को मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MASHR) के लिए नवसारी, गुजरात में फुल स्पैन गार्डर लॉन्चर के माध्यम से पहला 1 किलोमीटर का ट्रैक बिछाया गया है. 


एडवांस तकनीक का इस्तेमाल


भारत की पहली बुलेट ट्रेन के ट्रैक को बनाने में फुल स्पैन बॉक्स गार्डर लॉन्चर की एडवांस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. नेशनल  हाई  स्पीड  रेल  कॉर्पोरेशन  लिमिटेड इसका एक वीडियो भी ट्विटर शेयर किया है.



रेल मंत्री का बयान


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को अपने अहमदाबाद के दौरे पर बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया था. अपने बयान उन्होंने कहा कि देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलेगी. फिलहाल अभी बुलेट ट्रेन का काम जोरों पर चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 199 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने को लेकर मास्टर प्लान पर भी काम चल रहा है, जिसके तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.


ये भी पढें:Bullet Train: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया बयान, 2026 में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन, यहां जानिए क्या होती है बुलेट ट्रेन!