Home ministry Daily Wadges : देश के गृह मंत्रालय ने लोकसभा में मंगलवार (20 दिसंबर) को जानकारी दी कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) के रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में कुल 1,64,033 केस दर्ज हुए है, जो साल 2014 के तुलना में 2021 में तीन गुणा ज्यादा हैं. 2014 में औसतन हर दिन 43 लोग जान गंवा रहे थे तो 2021 में हर दिन 115 लोगों ने हर दिन सुसाइड किया.
कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद की तरफ से दिहाड़ी मजदूरों से संबंधित सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ये जानकारी दी.
2021 के दौरान 23179 हाउस वाइफ, 15870 वेतन उठाने वाले, 1898 सरकारी कर्मचारी, 11431 प्राइवेट कर्मचारी और 2541 लोग पब्लिक एरिया में काम करने वालों ने सुसाइड किया. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 2014 से 2021 के दौरन जिन राज्यों में सुसाइड रेट बढ़े हैं, उनमें तमिलनाडु, महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, तेलांगना और गुजरात सबसे आगे हैं.
किसानों की सुसाइड डिटेल
देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले किसान वर्ग की बात करें तो साल 2021 में 5318 किसानों ने सुसाइड किया. इसके अलावा बिना अपनी जमीन के काम करने वाले किसानों की संख्या 4806 और दूसरों की जमीन पर काम करने वाले 512 लोगों ने सुसाइड किया.
राज्यों में सुसाइड के मामले
देश के दक्षिण राज्यों की बात करें तो तेलांगना में साल 2014 में 1242 दिहाड़ी मजदूरों ने सुसाइड किया और 2021 में 4223 लोगों ने सुसाइड किया, जो पिछले सात सालों में दुगने से ज्यादा है. गुजरात में जहां 2014 में 669 लोगों ने सुसाइड किया तो वही 2021 में ये संख्या बढ़कर 3206 हो गई. उत्तर भारत के राज्य यूपी और बिहार में 2014 में क्रमंश 11 और 208 तो वही साल 2021 में 29 और 208 लोगों ने सुसाइड किया. देश के नॉर्थ ईस्ट का राज्य सिक्किम में 2014 में सुसाइड करने वाले लोग 23 थे लेकिन साल 2021 में मामूली गिरावट के साथ 22 रही.
ये भी पढ़ें: 'भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई मोदी सरकार, पहले PM को चिट्ठी लिखें स्वास्थ्य मंत्री'- अशोक गहलोत का पलटवार