नई दिल्ली: IIM ने आज CAT 2016 के रिजल्ट की जारी कर दिए हैं. CAT यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट देश के जाने-माने बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा है. बीते वर्ष ये परीक्षा 4 दिसंबर 2016 को आयोजित कराई गई थी.
परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी https://iimcat.ac.in पर जाकर अपना स्कोर और परसेंटाइल देख सकते हैं. आईआईएम में एडमिशन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर होता है. आपको बता दें CAT की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अलग से सूचित किया जाएगा. CAT 2016 के नतीजे दिसंबर 2017 तक मान्य रहेंगे.