‘केन्या में लापता भारतीयों की तलाश में मदद करने के लिए जा सकते हैं भारतीय जांचकर्ता’, इफ्तिखार खान ने की abp न्यूज से खास बात
Indians Missing In Kenya: जुल्फिकार अहमद खान और उनके दोस्त मोहम्मद जैद सामी किदवई जुलाई के महीने में मोम्बासा रोड से टैक्सी ड्राइवर निकोडेमस मवानिया के साथ लापता हो गए थे.
Indian Missing In Kenya: केन्या में लापता भारतीय जुल्फिकार खान और मोहम्मद जाईद समी किदवई की तलाश अभी जारी है. इसी मुद्दे को लेकर जुल्फिकार के भाई इफ्तिखार खान ने abp न्यूज के साथ खास बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि उनके भाई और मोहम्मद जाईद समी किदवई की तलाश में मदद करने के लिए भारतीय जांचकर्ता केन्या जा सकते हैं.
नैरोबी से इफ्तिखार खान ने कहा, अभी तक केन्या के जांचकर्ता जुल्फिकार को लेकर कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाए हैं. जंगल में मिले कुछ कपड़ों और जूतों की पहचान का मिलान जुल्फिकार से नहीं हो सका है. इसलिए अब तक परिवार के पास उनको लेकर कोई ठोस सबूत नहीं है और तलाश जारी है. इफ्तिखार ने बताया कि नैरोबी में भारतीय उच्चायोग की मदद से केन्याई राष्ट्रपति के सलाहकारों और पड़ताल में जुटे अधिकारियों से मुलाकात हुई थी.
विदेश मंत्री से मिलने का मांगा समय
इसी मुलाकात के दौरान यह केन्या के अधिकारियों की तरफ से भारतीय जांचकर्ताओं के शामिल होने को लेकर प्रस्ताव भी दिया गया. उन्होंने बताया कि परिवार ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात के लिए समय मांगा है. साथ ही उम्मीद जताई कि ज़ुल्फ़िकार खान और मोहम्मद जैद समी क़िदवई को जल्द ढूंढ़ लिया जाएगा.
क्या है मामला?
बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ जुल्फिकार अहमद खान और उनके दोस्त मोहम्मद जैद समी किदवई का इसी साल जुलाई के महीने में अपहरण कर लिया गया था. जुल्फिकार राष्ट्रपति विलियम रूतो के क्वांजा डिजिटल अभियान का हिस्सा थे. जुल्फिकार और उनके दोस्त जैद समी की हत्या की भी खबरें सामने आईं थीं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है और इन लोगों की लगातार तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: Zulfiqar Khan: बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ केन्या से लापता, 80 दिन से परिवार को नहीं मिली उनकी कोई खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)