सूरत के ज्वैलर्स ने बनाई 6690 हीरों वाली अंगूठी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हुई दर्ज
इस अंगूठी की कीमत कितनी है ये जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस अंगूठी की कीमत 4,116,787 अमेरिकी डॉलर है जो कि भारतीय रुपये की 28 करोड़ रुपये बैठती है.
नई दिल्लीः भारत की डायमंड कैपिटल कहे जाने वाले शहर सूरत में दो भारतीयों ने एक ऐसी अंगूठी बनाई है जो इस शहर के उपनाम को सार्थक करती दिखाई देती है. विशाल अग्रवाल और खुशबू अग्रवाल जो दोनों ही सूरत से हैं उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दाखिल कर लिया है. उन्होंने ऐसी अंगूठी बनाई है जिसमें एक साथ 6690 हीरे एक ही साथ डाले गए हैं. 18 कैरेट की रोज़ गोल्ड रंग की ये रिंग कमल के आकार की है और इसमें 48 हीरे से जड़ी हुईं पंखुड़ियां हैं.
इस अंगूठी की कीमत कितनी है ये जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस अंगूठी की कीमत 4,116,787 अमेरिकी डॉलर है जो कि भारतीय रुपये की 28 करोड़ रुपये बैठती है. इस अंगूठी का वजन सिर्फ 58 ग्राम है और इस बनने और डिजाइन होने में पूरे 6 महीने लगे.
इस अंगूठी को बनाने वाले ज्वैलर्स ने बताया कि इसे बनाने के पीछे जल संरक्षण का विचार मुख्य रूप से था और उन्होंने इसे कमल के फूल के रूप में बनाने का फैसला लिया क्योंकि ये देश का राष्ट्रीय फूल है और ये पानी में खिलते हुए सौंदर्य का प्रतीक है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस चमकती हुई अंगूठी का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया जहां इसे 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.