नई दिल्ली: भारत ने मालदीव स्थित अपने दूतावास से वहां हिरासत में लिये गए पत्रकार के रूप में कार्यरत भारतीय नागरिक से जुड़ी जानकारी हासिल करने को कहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय नागरिक को इस द्वीपीय देश में हिरासत में लिए जाने की खबरें आ रही हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, हमें सूचना मिली है कि पत्रकार के रूप में काम कर रहे भारतीय मूल के नागरिक मनी शर्मा को मालदीव के अधिकारियों ने हिरासत में लिया है. हमने दूतावास को मामले के बारे में अधिक जानकारी के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में रहने को कहा है.
मालदीव पुलिस के अनुसार एक भारतीय नागरिक सहित दो विदेशी पत्रकारों को आप्रवासन नियमों के विरूद्ध देश में रहने को लेकर हिरासत में लिया है.