Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार, 15 जनवरी, की सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ. यति एयरलाइंस का विमान नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू से 205 किमी दूर अचानक पोखरा (Pokhara) की खाइयों में जा गिरा. इस हादसे में 68 यात्रियों की मौत हो गई. विमान में 5 भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे. इस दुखद घटना पर कई भारतीय नेताओं ने दुख जताया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्‍यक्‍त कीं.


भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ''नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं.


भारत सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा- नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ओम शांति.


विमान हादसे पर भारतीय नेताओं ने जताया दुख


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''नेपाल के पोखरा में दुखद विमान दुर्घटना की खबर से मैं बेहद व्यथित हूं, जिसने इतने लोगों की जान ले ली है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और भारत के पांच यात्रियों सहित घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.''






घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना की खबर से गहरा दुख हुआ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं. मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को सद्गति प्राप्त हो.


लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले हुआ हादसा


नेपाल में विमान हादसा लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले हुआ, वह विमान पहाड़ी से टकराया. उसमें आग लग गई और वह खाई में जा गिरा. वह येती एयरलाइंस का एटीआर-72 (ATR-72) विमान था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. नेपाली मीडिया के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह के समय हुआ था, हालांकि उसका पता बाद में चला. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट में 5 भारतीय सफर कर रहे थे. 






भारतीय दूतावास की हेल्पलाइन


हादसे के बाद भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है. 


दूतावास के हेल्पलाइन नंबर:


I) काठमांडू: दिवाकर शर्मा:+977-9851107021
II) पोखरा: लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी: +977-9856037699


यह भी पढ़ें: कहीं रनवे से फिसल गया प्लेन तो कहीं हुई क्रैश लैंडिंग... ये हैं हाल में हुए पांच बड़े विमान हादसे