कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 513 डॉक्टरों की मौत, सबसे ज्यादा राजधानी दिल्ली में- IMA
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों में भले ही कमी देखी गई हो लेकिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के देशों में भारत दूसरे स्थान पर है. यहां अभी तक कुल 2 करोड़ 71 लाख 22 हजार 158 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है, लोगों को कोरोना के इस कहर से बचाने के लिए डॉक्टर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इस लोगों को बचाने के लिए डॉक्टरों को भारी कीमत भी चुकानी पड़ रही है. डॉक्टर खुद भी बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और उनकी जान भी जा रही है. देश में डॉक्टरों की सबसे संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया है कि कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 513 डॉक्टर कोरोना का शिकार बन चुके हैं.
डॉक्टरों की मौत से जुड़ा ताजा आंकड़ा जारी करते हुए आईएमए ने बताया कि डॉक्टरों की सबसे ज्यादा मौत राजधानी दिल्ली में हुई है. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के चलते 103 डॉक्टरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं बिहार में 96 और उत्तर प्रदेश में 41 डॉक्टरों की कोरोना के चलते मौत हो गयी. इसके साथ ही राजस्थान में 39 और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड, इन सभी राज्यों में 29 डॉक्टरों की मौत हुई है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों में भले ही कमी देखी गई हो लेकिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के देशों में भारत दूसरे स्थान पर है. यहां अभी तक कुल 2 करोड़ 71 लाख 22 हजार 158 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.
वहीं कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक कुल 3 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देशभर में अभी तक कुल 2 करोड़ 42 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में देशभर में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 25 लाख 33 हजार के पार है.