कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने देश को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया. पहली लहर की तुलना में कई गुणा ज्यादा मौत और नए संक्रमण के मामले देखे गए. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 776 डॉक्टरों ने दम तोड़ दिया. इनमें सबसे ज्यादा 115 डॉक्टरों की मौत दूसरी लहर के दौरान बिहार में हुई. इसके बाद दूसरी नंबर पर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली.


दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, तमिलनाडु में 50, आंध्र प्रदेश में 40, असम में 10, गुजरात में 39 और झारखंड में 39 डॉक्टर की जान गई. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 16, महाराष्ट्र में 23, ओडिशा में 34, राजस्थान में 44 और तेलंगाना में 37 डॉक्टरों की मौत हुई.


लगातार कम हो रहे कोरोना के नए मामले


देश में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 51,667 नए कोरोना केस आए और 1329 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले बुधवार को 54069, मंगलवार को 50,848 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,527 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 14,189 एक्टिव केस कम हो गए.


देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस करीब 2 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.


लगातार 43वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 24 जून तक देशभर में 30 करोड़ 79 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 60 लाख 63 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 40 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.


ये भी पढ़ें: Covid-19 Delta Plus Variant: मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस के 7 मामले आए, टीका नहीं लगवाने वाले 2 संक्रमितों की मौत