India Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना, जानिए देशभर के मौसम का हाल
India Weather Update: भारतीय मौैसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
![India Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना, जानिए देशभर के मौसम का हाल Indian Meteorological Department expressed the forecast of rain in neighboring states including Delhi India Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना, जानिए देशभर के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/63124fa5c5c695f4670d6f0f48c67f1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने मौसम पर अपडेट देते हुए दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके साथ ही आने वाले दिनों में बारिश की संभावना के बीच येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान औऱ हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में होगी बारिश
दरअसल भारतीय मौसम विभाग ने कई ट्वीट करते हुए देश में बारिश के हाल की जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं तो कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग की ओर से किए गए ट्वीट से पता चलता है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, बुरारी, करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, विवेक विहार, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन के अलग-अलग स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता से साथ बारिश हो सकती है.
22/09/2021: 21:30 IST; Light intensity rain/drizzle would occur over and adjoining areas of isolated places of North-East Delhi, East Delhi ( Burari, Karawal Nagar, Civil Lines, Dilshad Garden, Seemapuri, Vivek Vihar), NCR ( Loni Dehat, Hindon AF Station) during next 2 hours. pic.twitter.com/ktjFGc14zt
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 22, 2021
हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश में होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग के ताजा पुर्वानुमान के अनुसार हरियाणा के नारनौल, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसालिक, पानीपत, करनाल, गोहाना समेत कई इलाकोों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं ट्वीट में दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश के गंगोह, शामली, मुरादाबाद, रामपुर, कांधला, मिलक, संभल, मुजफ्फरनगर, बड़ौत, बागपत समेत आसपास के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है.
22/09/2021: 18:30 IST; Light intensity rain/drizzle would occur over and adjoining areas of Charkhi Dadri, Mattanhail, Jhajjar, Farukhnagar, Kosali (Haryana) Shamli, Muzaffarnagar, Moradabad, Rampur, Milak, Sambhal (U.P.)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 22, 2021
राजस्थान में भी बारिश के आसार
वहीं राजस्थान में भी हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के झुंजुनू, महानीपुर बालाजी, कोटपुतली, भिवाड़ी, खैरथल समेत आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
22/09/2021: 21:00 IST; Light intensity intermittent rain/drizzle would occur over and adjoining areas of Mahendargarh, Narnaul (Haryana) Raya, Mathura (U.P.) Bharatpur (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/zHvtbm3PfO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 22, 2021
इसे भी पढ़ेंः
Exclusive: ममता बनर्जी का नेशनल प्लान, अब इस राज्य में TMC लड़ सकती है विधानसभा चुनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)