India Monsoon Updates: देश के पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में जहां भारी बारिश (Heavy Rain) ने आफत मचा रखी है, वहीं अभी भी ज्यादातर राज्य मानसून (Monsoon) का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मानसून को लेकर राहत भरी खबर दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. जिसके कारण अगले 24 घंटे में देश के ज्यादातर राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास बना है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में बना हुआ है. जिसके चलते मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
आज दिल्ली में होगी बारिश
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi), जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज सौराष्ट्र, कच्छ, गुजरात, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने 11 से 13 तारीख को गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ेंः
Sri Lanka Crisis: नई सरकार से थमेगा बवाल! अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भी देंगे इस्तीफा, स्पीकर ने तारीख भी बताई
Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के निजी आवास में लगाई आग, हालात बिगड़े