Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-पंजाब-जम्मू में भी बरसेंगे बादल, जानें उत्तर भारत के मौसम का हाल
India Weather Update: उत्तराखंड में भारतीय मौसम विभाग ने आज से 20 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आज नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई है.
Heavy Rain in India: देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून अब भी बरकरार है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है साथ ही कुछ राज्यों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंग तो वहीं शनीवार से लगातार कुछ दिन भारी बारिश होते दिखेगी. जबकि राजस्थान, पंजाब, बिहार, जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है. वहीं, शनीवार यानी कि 20 अगस्त से यूपी के अधिकतर जिलों मं भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है. राजस्थान वेदर के मुताबिक, आज से शनीवार तक कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो वहीं 22 अगस्त से राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होते दिखेगी.
उत्तराखंंड में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज से 20 अगस्त तक के लिए भारी बारिश (Heavy Rain) का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) और बागेश्वर (Bageshwar) जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जिसके चलते उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि आज से 20 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज नैनीताल और बागेश्वर के अलावा 19 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 20 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
ओडिशा में बाढ़ के हालात
वहीं दूसरी ओर ओडिशा (Odisha) लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण बाढ़ (Flood) के हालात बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि अगले चार दिनों तक राज्य में बाढ़ के हालात बने रहने की संभावना है. विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना के अनुसार भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण अब तक ओडिशा के 10 जिलों के 1,757 गांवों में 4.67 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Bihar Politics: 'अगले चुनाव से पहले बिहार में फिर होगा उलटफेर', JDU-RJD गठबंधन पर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी