Delhi Weather: भारतीय मौसम विभाग की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश की संभावना के बीच येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में देखे बदलाव के कारण मंगलवार को दिल्ली के लोगों को बारिश के पानी से भीगने का एक मौका और मिलने वाला है. इसके साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट देखे जाने के आसार हैं, मौसम की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते के अंत तक तापमान अधिकतम 31 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक होगा.
आज होगी दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और जिसके साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश होगी वहीं आने वाले दिनों में बारिश में तेजी देखी जा सकती है. जिसके चलते मौसम विभाग ने मध्यम स्तर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
उमस से मिलेगी निजात
बता दें कि दिल्ली में बीते हफ्ते से बारिश नहीं होने के कारण दिल्ली वासियों को उमस से परेशान होना पड़ा. यहां रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं सोमवार को तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस था.
फिलहाल बीते एक हफ्ते से राजधानी दिल्ली में बारिश रुकी हुई है. बीते दिनों भारी बारिश होने और अब तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण दिल्ली में सोमवार को काफी उमस महसूस की गई. वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एख बार फिर दिल्ली वासी राहत की सांस ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
ताजपोशी के बाद एक्शन में CM चन्नी: पानी और बिजली बिल माफ, कहा- किसानों पर आंच आई तो अपना गला काट दूंगा