नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गिनी की खाड़ी में लापता समझे जा रहे एक जहाज को लेकर अबुजा में भारतीय मिशन नाईजीरिया और बेनिन के प्रशासन के संपर्क में है. इस जहाज पर 22 भारतीय सवार थे.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘समझा जाता है कि मुंबई की एंग्लो ईस्टर्न शिपिंग कंपनी का वाणिज्यिक पोत मैरीन एक्सप्रेस (ऑयल टैंकर) गिनी की खाड़ी में बेनिन के पास समुद्र में लापता हो गया जिस पर 22 भारतीय नागरिक सवार थे.’’ विदेश मंत्रालय के अनुसार नाईजीरिया में भारतीय मिशन संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है.


कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘अबुजा (नाईजीरिया) में हमारा मिशन जहाज का पता लगाने के लिए बेनिन और नाईजीरिया के अधिकारियों की मदद के वास्ते उनके संपर्क में है. लापता लोगों के बारे में सूचना के वास्ते दूस्तावास की 24 घंटों की हेल्पलाइन का नंबर +234-9070343860 है.