नई दिल्ली: पिछले महीने के आखिरी सफ्ताह में ये खबर आई थी कि स्विस बैंक खातों में भारतीयों का धन 50% बढ़कर 7000 करोड़ रुपये हो गया है, लेकिन अब इसके उल्टे एक बड़ा खुलासा हुआ है. ताज़ा खुलासे में जो बात समाने आई है उसके मुताबिक स्विस बैंक के ब्रांचों में जमा भारतीयों के धन में कमी आई है. ये कोई छोटी-मोटी कमी नहीं बल्कि 34% की कमी है और इसकी जानकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद को दी है.


वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा, "भारत सरकार ने जानकारी मांगी थी जिसके मुताबिक स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसे में बीते एक साल में 34 फीसदी की कमी आई है."


इसके पहले आई थी जमा धन के 50% बढ़ जाने की बात
इसके पहले आई जानकारी में कहा गया था कि भारतीयों के काले धन का सबसे बड़ा स्थान कहे जाने वाले स्विस नेशनल बैंक में एक बार फिर भारतीयों का पैसा बढ़ने लगा है. स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) ने एक आंकड़ा जारी किया था जिसके तहत ये पता चला था कि पिछले एक साल में स्विस नेशनल बैंक में भारतीयों के जमा पैसे में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 1 अरब स्विस फ्रैंक या 7000 करोड़ भारतीय रुपये तक पहुंच गया है.


इससे जुड़ा जो डाटा पहले रिलीज़ किया गया था उसमें वो ट्रांजेक्शन भी शमिल थे जो भारतीय बैंकों की शाखा के ज़रिए किए गए हैं और जो भारत की राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखाओं से स्विस बैंक की शाखाओ में ट्रांसफर हुए हैं.


आपको बता दें कि एसएनबी के आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में सीधे तौर पर रखा गया धन 2017 में लगभग 6891 करोड़ रुपये (99.9 करोड़ फ्रेंक) हो गया. वहीं प्रतिनिधियों या धन प्रबंधकों के जरिए रखा गया धन इस दौरान 112 करोड़ रुपये (1.62 करोड़ फ्रेंक) रहा.


देखें वीडियो