RSS ने अंग्रेजों का साथ दिया, गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को बंदूक RSS के नेता ने दी थी: कांग्रेस
संघ पर किए गए हमलावर ट्वीट में कांग्रेस का कहना है कि आज़ादी की लड़ाई के दौरान RSS ने अंग्रेजों का साथ दिया और गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को RSS के नेता ने बंदूक दी थी. आपको बता दें कि गोडसे को गांधी जी की हत्या के लिए फांसी की सज़ा हुई थी.
नई दिल्ली: अपने दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में जाने से कांग्रेस पार्टी खासी नाराज़ है और ये बात उनके ताज़ा ट्वीट में भी साफ दिख रही है. इस ट्वीट में कांग्रेस ने एक वीडियो के जरिए संघ पर करारा हमला बोला है.
कांग्रेस का वीडियो संघ पर किए गए हमलावर ट्वीट में कांग्रेस का कहना है कि आज़ादी की लड़ाई के दौरान RSS ने अंग्रेजों का साथ दिया और गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को RSS के नेता ने बंदूक दी थी. आपको बता दें कि गोडसे को गांधी जी की हत्या के लिए फांसी की सज़ा हुई थी. वीडियो में कांग्रेस ने ये भी कहा है कि संघ के लिए मनुस्मृति संविधान से बढ़कर.
Today is a very fitting day to bring you all a primer on what the RSS really stands for. pic.twitter.com/m1oQ15nkDJ
— Congress (@INCIndia) June 7, 2018
अंंग्रेज़ों ने की थी संघ की तारीफ इस वीडियो के इंट्रो में लिखा है, "आम बच्चों के लिए आरएसएस से जुड़ी एक गाइड." वीडियो की पहली स्लाइड में लिखा है कि संघ संस्थापक हेडगेवार ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान किए गए सत्याग्रह आंदोलन में लोगों से हिस्सा नहीं लेने की अपील की थी. वहीं, कांग्रसे ने ये भी कहा कि आरएसएस के नेताओं ने लोगों से अंग्रेज़ों की 'ब्रिटिश सिविक गार्ड' का हिस्सा बनने की अपील की थी. आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लेने के लिए अंग्रेज़ों ने आरएसएस की तारीफ की थी.
संघ ने किया था तिरंगे का विरोध कांग्रेस ने वीडियो में ये भी बताया है कि आरएसएस ने तिरंगे झंडे का भी विरोध किया था. पार्टी ने कहा कि संघ के 'डिज़ाइनर आर्यन बेबी' का प्रोजेक्ट सबसे पहले हिटलर की जर्मनी में शुरू हुआ था. वहीं ये भी कहा गया है कि संघ ने उदारीकरण का भी विरोध किया था. यहां तक आरोप लगाए गए हैं कि संघ ने पीएम मोदी को भारत में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन को बंद करने के लिए कहा.
सावरकर ने दुश्मनों की महिलाओं के रेप को बताया परम धर्म वहीं, वीडियो के अंत में ये तक कहा गया है कि संघ के सावरकर ने ये तक कहा था कि दुश्मनों की महिलाओं का रेप करना परम धर्म है. कांग्रेस ने वीडियो के निष्कर्ष में कहा है कि बात बस इतनी सी है कि जब कांग्रेस आज़ादी की लड़ाई लड़ रही थी, तब विकास विरोधी संघ इसके खिलाफ लड़ रहा था.
ये भी पढ़ें संपर्क फॉर समर्थन: शाह से मिलने के बाद गठबंधन सहयोगी सुखबीर बादल ने दिया आत्मविश्वास से लबरेज बयान पंचकूला हिंसा: रामरहीम की करीबी हनीप्रीत को झटका, नहीं मिली जमानतबिहार: RLSP के कार्यकारी अध्यक्ष बोले- उपेंद्र कुशवाहा को सीएम के लिए प्रोजेक्ट किया जाए मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में जाने के फैसले पर नहीं, वहां कही गई उनकी बातों पर होनी चाहिए बहस: सिंघवी प्रणब मुखर्जी RSS के जिस 'तृतीय वर्ष वर्ग' को करेंगे संबोधित, मोदी भी रह चुके हैं उसका हिस्सा